नागरिक उड्डयन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अयोध्या को बंगलुरू और कोलकाता से जोड़ने वाली उड़ान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया


एयर इंडिया एक्सप्रेस आज से सप्ताह में तीन दिन विमान सेवा देगी

अयोध्या अब उत्तर में दिल्ली, पश्चिम में अहमदाबाद, दक्षिण में बंगलुरू और पूर्व में कोलकाता से जुड़ गया है : श्री सिंधिया

Posted On: 17 JAN 2024 1:32PM by PIB Delhi

केन्द्रीय नागर विमानन और इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने आज अयोध्या को बंगलुरू और कोलकाता से जोड़ने वाली पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ऐतिहासिक क्षण था। समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय नागर विमानन तथा सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वी.के. सिंह भी उपस्थित थे और इन महत्वपूर्ण हवाई मार्गों की शुरुआत के साक्षी बने।

इस अवसर पर केन्द्रीय नागर विमानन और इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अयोध्या नगरी अहमदाबाद, दिल्ली और अब कोलकाता और बंगलुरू से भी जुड़ गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमने यह सुनिश्चित किया है कि  अयोध्या में 'महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे' के शुभारंभ के 17 दिनों के भीतर, अयोध्या नगरी देश के चारों कोनों से जुड़ जाए। उन्होंने कहा कि कनेक्टिविटी पूरे देश के भक्तों को अयोध्या में नवनिर्मित भव्य राम मंदिर के दर्शन में सहायक होगी।

नागर विमानन मंत्री श्री सिंधिया ने उत्तर प्रदेश में विमानन अवसंरचना के बारे में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तेजी से हवाई अड्डों के विकास में दिया गया सहयोग सराहनीय है। उन्होंने यह घोषणा भी की कि उत्तर प्रदेश में इस वर्ष कुल 16 हवाई अड्डे होंगे और यह संख्या 2025 तक 19 हवाई अड्डों तक पहुंच जाएगी।

इस अवसर पर केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री, जनरल (सेवानिवृत्त) वी.के. सिंह ने इस उड़ान सेवा को शुरू करने के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस को धन्यवाद दिया तथा उत्तर प्रदेश राज्य सरकार को निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस उड़ान मार्ग का शुभारंभ हवाई संपर्क के विस्तार और क्षेत्रों में पहुंच को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है और यह पहल न केवल पर्यटन को बढ़ावा देगी, बल्कि जुड़े शहरों के आर्थिक विकास में भी योगदान देगी।

एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा परिचालित यह विमान सेवा सप्ताह में तीन दिन- सोमवार, बुधवार और गुरुवार - को उपलब्ध होगी, जो नीचे दिए गए कार्यक्रम के अनुसार तुरंत प्रभावी होगी।

फ्लाइट डिजाइन

प्रस्थान

हवाई अड्डा

आगमन हवाइ अड्डा

प्रस्थान समय

आगमन समय

फ्रीक्वेंसी

वैधता

IX 0764

बंगलुरू (बीएलआर)

अयोध्या (एवाईजे)

07:30

10:00

134

17-जनवरी-24

IX 0764

 अयोध्या (एवाईजे)

कोलकाता (सीसीयू)

10:30

12:15

134

17-जनवरी-24

IX 0765

कोलकाता

(सीसीयू)

अयोध्या (एवाईजे)

12:45

14:30

134

17-जनवरी-24

IX 0765

अयोध्या (एवाईजे)

बंगलुरू

बीएलआर

15:00

17:30

134

17-जनवरी-24

 

इस अवसर पर नागर विमानन मंत्रालय के सचिव श्री वुमलुनमांग वुआलनाम, अयोध्या के सांसद श्री लल्लू सिंह, एयर इंडिया एक्सप्रेस के सीसीओ श्री अंकुर गर्ग और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

****

 

एमजी/एआर/आरपी/एजी/एसके


(Release ID: 1996905) Visitor Counter : 270


Read this release in: English , Urdu , Urdu , Bengali , Tamil