अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने अजमेर शरीफ दरगाह पर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स के दौरान चढ़ाई जाने वाली धार्मिक चादर भेंट की

प्रविष्टि तिथि: 11 JAN 2024 7:20PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक कार्य मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी की उपस्थिति में मुस्लिम समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और उन्हें पवित्र चादर भेंट की। इस चादर को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स के दौरान चढ़ाया जाएगा। प्रतिष्ठित अजमेर शरीफ दरगाह एकता, शांति और सूफी परंपराओं के प्रति श्रद्धा का उदाहरण है।

 

 

प्रधानमंत्री से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में कई जानी-मानी हस्तियां शामिल थीं। इस दौरान जनाब हाजी सैयद सलमान चिश्ती गद्दी नशीन, जनाब हाजी सैयद मोहम्मद अशरफ किचौचावई, जनाब फरीद अहमद निजामी, जनाब मंजूर उल हक साब- (जावेद कुतुबी), जनाब चिश्ती नसीरुद्दीन साब, जनाब कल्बे रुशैद सैयद रिज़वी, मोलवी मोहम्मद नूरानी नकशबंदी, जनाब प्यारे जिया खान ऑक्सीजन मैन ऑफ इंडिया, जनाब हसीन अघाड़ी साब, जनाब कौसर हसन, प्रोफेसर तारिक मंसूर और जनाब जमाल सिद्दीकी की उपस्थिति रही।

 

***

एमजी/एआर/एनके/डीए


(रिलीज़ आईडी: 1995323) आगंतुक पटल : 340
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Punjabi , Odia