मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय
मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री श्री परशोत्तम रूपाला ने आज पारादीप फिशिंग हार्बर के आधुनिकीकरण और उन्नयन परियोजना की आधारशिला ओडिशा के पारादीप में रखी
Posted On:
08 JAN 2024 5:55PM by PIB Delhi
मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री श्री परशोत्तम रूपाला ने आज पारादीप फिशिंग हार्बर के आधुनिकीकरण और उन्नयन परियोजना का उद्घाटन और शिलान्यास ओडिशा के पारादीप में किया।
श्री परशोत्तम रूपाला ने बताया कि केंद्र सरकार ने प्रधान मंत्री मत्स्य संपदा योजना (पीएमएमएसवाई) के तहत बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय के सहयोग से सागरमाला योजना के अंतर्गत, 100 प्रतिशत केंद्रीय वित्तीय सहायता के साथ 108.91 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर पारादीप फिशिंग हार्बर के आधुनिकीकरण और उन्नयन की पारादीप बंदरगाह प्राधिकरण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह फिशिंग हार्बर परियोजना पारादीप बंदरगाह प्राधिकरण द्वारा 18 महीने की पूर्ण अवधि में कार्यान्वित की जाएगी।
केंद्रीय मंत्री एफएएचडी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि मौजूदा सुविधाओं को उन्नत करने, नई, कुशल और आवश्यक बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने, मछली प्रसंस्करण प्रक्रिया को मशीनीकृत करने और एक कुशल प्रबंधन निकाय द्वारा अच्छे प्रबंधन तरीकों से पारादीप फिशिंग हार्बर के आधुनिकीकरण और उन्नयन से इसकी स्वच्छता में सुधार होगा और बंदरगाह को स्वच्छ, प्रदूषण मुक्त और सौंदर्य की दृष्टि से मनभावन बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि फिशिंग हार्बर के इस आधुनिकीकरण से उन हजारों मछुआरों और संबद्ध श्रमिकों के जीवन में सुधार होगा जो अपनी आजीविका के लिए हार्बर पर निर्भर हैं। उपरोक्त परियोजना के तहत शुरू की गई आधुनिकीकरण और मूल्य-संवर्धन गतिविधियाँ कुशल और अकुशल प्रकृति के नए रोजगार के अवसर भी पैदा करेंगी।
श्री परशोत्तम रूपाला ने बताया कि पारादीप फिशिंग हार्बर के आधुनिकीकरण और उन्नयन परियोजना में एक नए नीलामी हॉल, नए वाणिज्यिक परिसर, क्वे दीवार का विस्तार, तट संरक्षण कार्य, मौजूदा नीलामी हॉल का नवीनीकरण, गियर शेड, मछली पैकिंग शेड, बर्फ क्रशिंग हॉल, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, परिसर की दीवार को ऊपर उठाना, विद्युत कार्य, ओवरहेड पानी की टंकी, सौर ऊर्जा संयंत्र, सौर लाइट, नेविगेशनल सहायता/रेडियो संचार उपकरण, ईटीपी, अग्निशमन उपकरण, बाजार परिसर और सड़कों का पक्कीकरण, अन्य सहायक के साथ भूदृश्य उपयोगिताएँ एवं सेवाएँ आदि के निर्माण की परिकल्पना की गई है।
पारादीप फिशिंग हार्बर, लगभग 43 एकड़ के संलग्न क्षेत्र के साथ, ओडिशा के सबसे बड़े मछली पकड़ने के बंदरगाहों में से एक है, जो जगतसिंहपुर जिले में नदी के मुहाने से 2 किलोमीटर ऊपर महानदी के दाहिने किनारे पर स्थित है। हार्बर को शुरू में 370 की संख्या में,10 मीटर जहाजों, 80 की संख्या में,13 मीटर जहाजों और 50 की संख्या में 15 मीटर जहाजों, साथ ही पारंपरिक वॉटरक्राफ्ट की देखरेख के लिए बनाया गया था। अब, लगभग 640 की संख्या में 15-मीटर जहाज़ और 100 की संख्या में, 9-मीटर गिल नेटर (एफआरपी नौकाएँ) हार्बर के सुविधाओं का उपयोग करते हैं।
सागर परिक्रमा यात्रा का ग्यारहवां चरण आज जगतसिंहपुर जिले के पारादीप फिशिंग हार्बर में जारी रहा। सागर परिक्रमा कार्यक्रम के दौरान, श्री परशोत्तम रूपाला ने पीएमएमएसवाई योजनाओं के तहत लाभार्थियों को जीएआईएस चेक, नाव और नेट सब्सिडी और खारे पानी के तालाब विकास सब्सिडी से सम्मानित किया।
****
एमजी/एआर /पीएस/डीए
(Release ID: 1994316)
Visitor Counter : 470