अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक कार्य मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी एवं विदेश और संसदीय कार्य राज्य मंत्री श्री वी. मुरलीधरन ने तुर्किये और मलेशिया के हज मामले और प्रबंधन मंत्रियों से मुलाकात की
सऊदी अरब साम्राज्य के साथ जेद्दा, केएसए में द्विपक्षीय हज समझौते 2024 पर हस्ताक्षर के मौके पर बैठक हुई
Posted On:
07 JAN 2024 8:20PM by PIB Delhi
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक कार्य मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी के साथ विदेश राज्य मंत्री और संसदीय कार्य राज्य मंत्री श्री वी. मुरलीधरन ने तुर्किये के धार्मिक मामलों के निदेशालय (डियानेट) के अध्यक्ष महामहिम प्रो. डॉ. अली एर्बास और मलेशिया के प्रधानमंत्री के विभाग (इस्लामी मामले) के मंत्री दातो सेतिया डॉ. हज. नईम बिन हज. मुख्तार से जेद्दा, केएसए में सऊदी अरब साम्राज्य (केएसए) के साथ द्विपक्षीय हज समझौते 2024 पर हस्ताक्षर के मौके पर दो अलग-अलग बैठकों में क्रमशः भाग लिया।
बैठकों के दौरान, हज प्रबंधन और प्रशासन पर अनुभव साझा किए गए और संबंधित समकक्षों के साथ सर्वोत्तम प्रथाओं पर विचारों का आदान-प्रदान हुआ।
सेवाओं की निर्बाध डिलीवरी के लिए डिजिटल पहल की गुंजाइश, तीर्थयात्रियों के लिए मजबूत और विश्वसनीय चिकित्सा सुविधाओं की स्थापना और वृद्धि, विशेष रूप से महिला तीर्थयात्रियों की देखभाल और सुविधा के लिए उठाए गए उपायों पर विशेष रूप से चर्चा की गई।
बैठक में यह संकल्प लिया गया कि विचारों के आदान-प्रदान और सहयोग के लिए रास्ते और अवसरों का पता लगाया जाएगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाने से हज यात्रियों को अधिकतम लाभ मिले।
***
एमजी/एएम/केके/एजे
(Release ID: 1994049)
Visitor Counter : 217