कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

बढ़ता पर्यटन 'जम्मू-कश्मीर में बदलाव' का एक जीवंत उदाहरण: डॉ. जितेंद्र सिंह

प्रविष्टि तिथि: 07 JAN 2024 6:37PM by PIB Delhi

यह कहते हुए कि बढ़ता पर्यटन 'जम्मू-कश्मीर में बदलाव' का 'जीवित उदाहरण' है, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज यहां कहा कि पिछले एक साल में केंद्र शासित प्रदेश में दो करोड़ से अधिक पर्यटक आए हैं।

पीटीआई को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा, "और ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि आतंकवाद में कमी आई है। पहले बढ़ते आतंकवाद के कारण ज्यादा पर्यटक कश्मीर नहीं आते थे।"

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001S09C.jpg

विपक्ष के इस आरोप का कि सरकार जम्मू-कश्मीर में चुनाव के खिलाफ है, डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में कई बार स्पष्ट किया है कि चुनाव उचित समय पर होंगे।

चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट के नियम का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, ''अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी आदेश दे दिया है कि सितंबर तक जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराए जाएं और गृह मंत्री भी कह चुके हैं। अगर कांग्रेस अभी भी आरोप लगा रही है कि भाजपा चुनाव नहीं करवाना चाहती है,  तो अब वह किसकी बात पर यकीन करेंगे?”

उन्होंने साफ किया कि जम्मू-कश्मीर में पिछली सरकारों ने अपनी तुष्टिकरण की राजनीति के कारण क्षेत्र के लोगों को विकास से वंचित रखा था।

***

एमजी/एएम/पीके/वाईबी


(रिलीज़ आईडी: 1994002) आगंतुक पटल : 320
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Punjabi , Tamil , Telugu