उप राष्ट्रपति सचिवालय
azadi ka amrit mahotsav

उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर 2024 का उद्घाटन किया


एनसीसी कैडेट्स आप राष्ट्र के युवाओं के लिए आदर्श हैः उपराष्ट्रपति

उपराष्ट्रपति ने युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मकता में लगाने के लिए एनसीसी की सराहना की

कैडेट की भावना शाश्वत और अमिट हैः उपराष्ट्रपति

उपराष्ट्रपति ने अपने स्वयं के एनसीसी के दिनों और उनके जीवन में इसके सकारात्मक प्रभाव को याद किया

उपराष्ट्रपति ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में एनसीसी कैडेट्स की भूमिका पर जोर दिया, उन्हें राष्ट्रीय जागरूकता अभियानों का ऐम्बैसडर बताया

उपराष्ट्रपति ने एनसीसी में महिलाओं की भागीदारी बढ़ने पर अपनी खुशी व्यक्त की

Posted On: 05 JAN 2024 2:56PM by PIB Delhi

उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मकता में लगाकर युवा विकास और राष्ट्रीय प्रगति के एक नए युग की शुरुआत करने के लिए एनसीसी की सराहना की। एनसीसी कैडेटों को भारत के विकास में महत्वपूर्ण हितधारक बताते हुए, उपराष्ट्रपति ने कहा कि वे देश के युवाओं के लिए आदर्श हैं।

आज नई दिल्ली में एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर-2024 के उद्घाटन के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए, श्री धनखड़ ने एनसीसी कैडेट के रूप में अपने दिनों को याद करते हुए रेखांकित किया कि "कैडेट की भावना शाश्वत और अमिट है"।

कैडेटों से गरिमा के उच्चतम मानकों को बनाए रखने का आग्रह करते हुए, उन्होंने उन्हें 2047 तक हमारे भारत को वास्तव में विकसित राष्ट्र और विश्व गुरु बनाने के लिए उत्साह, वीरता और समर्पण के साथ काम करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कैडेटों से कहा कि अनुशासन और देशभक्ति के गुण आपके दिलों में जीवित रहने चाहिए, यह सबसे बड़ी श्रद्धांजलि है जो हम अपनी मातृभूमि को दे सकते हैं।

पिछले साल एनसीसी कैडेटों को दी गई सलाह को याद करते हुए, श्री धनखड़ स्वच्छ भारत अभियान, डिजिटल लेनदेन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और पर्यावरण योगदान में उनकी महत्वपूर्ण भागीदारी को देखकर प्रसन्न हैं। उन्होंने कहा, "एनसीसी राष्ट्रीय जागरूकता अभियानों के लिए ऐम्बैसडर के रूप में आपका मूलभूत विकास सुनिश्चित करता है, सांस्कृतिक, धार्मिक और भौगोलिक आधार पर एकीकरण को बढ़ावा देता है।"

एनसीसी के भीतर महिलाओं की बढ़ती भागीदारी की सराहना करते हुए, श्री धनखड़ ने कहा कि महिला कैडेट इस गणतंत्र दिवस पर दो विशेष टुकड़ियों में दो महिला बैंड के साथ गर्व से कर्तव्य पथ पर मार्च करेंगी।

एनसीसी शिविर के उद्घाटन के दौरान, उपराष्ट्रपति ने फ्लैग एरिया का भी दौरा किया, जहां विभिन्न एनसीसी निदेशालयों की झांकियां प्रदर्शित की गईं। इसके बाद श्री धनखड़ ने एनसीसी के 'हॉल ऑफ फेम' का दौरा किया और कैडेटों द्वारा किए गए मनमोहक सांस्कृतिक प्रदर्शन को देखा।

इस समारोह में डॉ. सुदेश धनखड़, लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह, एवीएसएम, वीएसएम, महानिदेशक, एनसीसी, तीनों सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारी, देश भर से एनसीसी कैडेटों ने भाग लिया।

***

एमजी/एआर/एसके/एनजे


(Release ID: 1993514) Visitor Counter : 404


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Tamil