नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

नए रणनीतिक और भौगोलिक क्षेत्रों में इरेडा का भविष्य का रोडमैप बनाने के लिए 2024 को 'मानव संसाधन विकास और अनुशासन वर्ष' नाम दिया जाएगा: इरेडा सीएमडी

प्रविष्टि तिथि: 02 JAN 2024 7:28PM by PIB Delhi

नव वर्ष 2024 के अवसर पर, इरेडा के मुख्य प्रबंध निदेशक श्री प्रदीप कुमार दास ने घोषणा की कि इरेडा के नए रणनीतिक और भौगोलिक क्षेत्रों में भविष्य का नया रोडमैप बनाने के लिए वर्ष 2024 को 'मानव संसाधन विकास और अनुशासन का वर्ष' नाम दिया जाएगा।

सीएमडी ने इरेडा के कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी और इरेडा की उल्लेखनीय उपलब्धियों में उनके योगदान के लिए उन्हें बधाई दी। उन्होंने सामूहिक प्रयासों की सराहना की जिसके कारण इरेडा ने नई ऊंचाइयों को छुआ है, जिसने निरंतर सफलता और उपलब्धियों के कारण वर्ष के लिए गुणवत्ता स्थापित की है।

सीएमडी, इरेडा के साथ निदेशक (वित्त), श्री बिजय कुमार मोहंती भी थे; मुख्य सतर्कता अधिकारी, श्री अजय कुमार साहनी और अन्य वरिष्ठ प्रबंधन अधिकारी भी मौजूद थे।

A person standing at a podiumDescription automatically generated A group of people sitting around a round tableDescription automatically generated

A group of men standing outsideDescription automatically generated

***

एमजी/एआरएम/केपी/डीए


(रिलीज़ आईडी: 1992529) आगंतुक पटल : 490
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Punjabi