शिक्षा मंत्रालय
शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने पूरे देश में वीर बाल दिवस को सफलतापूर्वक और शानदार ढंग से मनाया
वीर बाल दिवस 2023 पर देशभर में 52 लाख से अधिक छात्रों, शिक्षकों और हितधारकों ने विभिन्न गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया
Posted On:
26 DEC 2023 10:00PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली के भारत मंडपम में 'वीर बाल दिवस' के अवसर पर एक कार्यक्रम में भाग लिया और बच्चों द्वारा प्रस्तुत एक गायन और तीन मार्शल आर्ट का प्रदर्शन देखा। सभा को संबोधित करते हुए माननीय प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्र वीर साहिबजादों के अमर बलिदानों को याद कर रहा है और उनसे प्रेरणा ले रहा है क्योंकि आजादी के अमृत काल में भारत के लिए वीर बाल दिवस का एक नया अध्याय शुरू हो रहा है। बड़ी संख्या में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा।
वीर बाल दिवस 2023 का राष्ट्रव्यापी सीधा प्रसारण देखते छात्र।
वीर बाल दिवस पर शैक्षणिक संस्थानों और स्कूलों की पूरी भागीदारी ने सामूहिक रूप से गर्व और एकता की भावना पैदा की और भावी पीढ़ियों के लिए ऐसे कार्यों को याद रखने और सम्मान करने के महत्व को मजबूत किया।
पिछले साल, भारत सरकार ने दसवें सिख गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे पुत्रों, साहिबजादा जोरावर सिंह जी और साहिबजादा फतेह सिंह जी की महान वीरता और सर्वोच्च बलिदान पर श्रद्धांजलि देने के लिए हर साल 26 दिसंबर को "वीर बाल दिवस" के रूप में मनाने का फैसला किया था।
वीर बाल दिवस 2023 मनाने के लिए, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के तहत राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों और स्वायत्त निकायों के सभी स्कूलों में दिन भर विभिन्न इंटरैक्टिव और भागीदारी कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस सहयोगात्मक प्रयास के परिणामस्वरूप 52 लाख से अधिक छात्रों, शिक्षकों और हितधारकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी हुई।
देश भर के स्कूलों में विशेष सभाएं, निबंध, कविता और पेंटिंग प्रतियोगिताएं, साहिबजादों की वीरता का वर्णन करने वाली लघु फिल्मों और कहानियों की स्क्रीनिंग जैसी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं। साहिबजादों की जीवन कहानी और बलिदान की जानकारी देने वाली एक डिजिटल प्रदर्शनी भी प्रदर्शित की गई।
राष्ट्रीय बाल भवन में साहिबजादों की वीरता और बलिदान की कहानियां सुनते बच्चे। वीर बाल दिवस पर देशभर के स्कूलों में आयोजित ड्राइंग प्रतियोगिताओं में भाग लेते छात्र।
वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लेते विद्यार्थी।
|
शिक्षा मंत्रालय ने मायगव के सहयोग से सीबीएसई द्वारा क्यूरेटेड एक इंटरैक्टिव ऑनलाइन क्विज़ का भी आयोजन किया, जिसमें देशभर से 1.3 लाख से अधिक लोगों ने भाग लिया। छात्रों ने साहिबजादों के प्रेरक जीवन और नेक कार्यों से खुद को परिचित कराया।
श्रीमती माननीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने 'वीर बाल दिवस 2023' पर प्रश्नोत्तरी में भाग लिया।
|
****
एमजी/एआर/वीएस
(Release ID: 1991884)
Visitor Counter : 164