नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

15 वीं हितधारकों की बैठक: सीएमडी, आईआरईडीए ने उभरती हुई नवीकरणीय ऊर्जा के लिए वित्तीय व्यवहार्यता पर प्रकाश डाला

Posted On: 24 DEC 2023 6:41PM by PIB Delhi

भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (आईआरईडीए) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री प्रदीप कुमार दास ने नवीन और उभरती नवीकरणीय ऊर्जा प्रौद्योगिकियों को वित्तीय रूप से व्यावहारिक उद्यमों में बदलने में अग्रणी भूमिका निभाने की कंपनी की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने ये टिप्पणियां आज वर्चुअल प्लेटफॉर्म के माध्यम से आयोजित आईआरईडीए की 15 वीं हितधारकों की  बैठक के दौरान कीं, जो अक्षय ऊर्जा क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से चर्चा के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है।

सत्र की शुरुआत आईआरईडीए द्वारा हाल ही में की गई व्यावसायिक पहलों पर प्रकाश डालते हुए एक प्रस्तुति के साथ हुई, जिसमें नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियों और प्रगति को दर्शाया गया। आईआरईडीए के मौजूदा ऋण उत्पादों में हाल के संशोधनों पर प्रमुख रूप से ध्यान केंद्रित किया गया था, और 16 सितंबर 2023 को आयोजित पिछली बैठक के दौरान हितधारकों से प्राप्त प्रमुख सुझावों पर एक कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।

अपने संबोधन में सीएमडी श्री प्रदीप कुमार दास ने आईआरईडीए के समर्पित व्यापारिक भागीदारों के प्रति आभार व्यक्त किया और पिछले साढ़े तीन वर्षों में कंपनी के ऐतिहासिक विकास और उपलब्धियों में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने बल देते हुए कहा कि हितधारकों की बातचीत बैठकों ने आईआरईडीए के तीव्र विकास को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जो अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में सहयोगी प्रयासों के लिए उत्प्रेरक का कार्य करती है।

इरेडा के सीएमडी ने आईआरईडीए के आईपीओ की महत्वपूर्ण सफलता का श्रेय मुख्य रूप से ग्राहकों को दिया है, जिन्होंने विस्तारित अवधि में कंपनी के साथ निरंतर व्यावसायिक संबंध बनाए रखा है। अक्षय ऊर्जा विकास के बारे में बड़े पैमाने पर निवेशक समुदाय और जनता में जागरूकता फैलाने में  आईआरईडीए के आईपीओ की महत्वपूर्ण भूमिका पर उन्होंने जोर दिया। विभिन्न प्रकार के दृष्टिकोण के साथ बैठक में  व्यापार सहयोगियों  की मजबूत भागीदारी देखी गई।

बैठक के दौरान, उधारकर्ताओं ने आईआरईडीए को अपनी ऐतिहासिक लिस्टिंग और 'सीएमडी ऑफ द ईयर' के साथ-साथ हाल ही में प्राप्त चार अन्य प्रतिष्ठित पुरस्कारों के लिए बधाई दी। उधारकर्ताओं ने बातचीत में भाग लेते हुए अक्षय ऊर्जा क्षेत्र के विकास के लिए कई  महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।   उनकी अंतर्दृष्टि और सुझावों का आईआरईडीए द्वारा स्वागत किया गया , जिन पर  भविष्य के नीति निर्माण और रणनीतिक योजना में मूल्यवान इनपुट के रूप में विचार किया जाएगा।

****

एमजी/एआर/पीएस


(Release ID: 1990140) Visitor Counter : 393


Read this release in: English , Urdu , Telugu