श्रम और रोजगार मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

कृषि और ग्रामीण श्रमिकों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक संख्या - नवंबर, 2023

Posted On: 21 DEC 2023 10:47AM by PIB Delhi

नवंबर, 2023 माह के लिए कृषि श्रमिकों और ग्रामीण श्रमिकों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक संख्या (आधार: 1986-87=100) क्रमशः 12 अंक और 11 अंक बढ़कर क्रमशः 1253 और 1262 अंक हो गई। कृषि मजदूरों और ग्रामीण मजदूरों के सामान्य सूचकांक में वृद्धि में प्रमुख योगदान क्रमशः 10.85 और 10.50 अंकों की सीमा तक खाद्य समूह से आया, जिसका मुख्य कारण चावल, गेहूं आटा, दालें, प्याज, हल्दी साबुत, लहसुन और मिलेजुले मसालों की कीमतों में वृद्धि है।

हिमाचल प्रदेश (सीपीआई-एएल और सीपीआई-आरएल दोनों सूचकांकों में कमी आई) और पश्चिम बंगाल (सीपीआई-एएल सूचकांक में कमी आई) को छोड़कर सभी राज्यों में सूचकांक में वृद्धि का रुझान रहा है।

कृषि श्रमिकों के मामले में 11 राज्यों में 1 से 10 अंक, 4 राज्यों में 11 से 20 अंक और 3 राज्यों में 20 अंक से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई। तमिलनाडु 1453 अंकों के साथ सूचकांक तालिका में शीर्ष पर है जबकि हिमाचल प्रदेश 958 अंकों के साथ सबसे नीचे है।

ग्रामीण मजदूरों के मामले में 11 राज्यों में 1 से 10 अंक, 5 राज्यों में 11 से 20 अंक और 3 राज्यों में 20 अंक से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई। आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु 1439 अंकों के साथ सूचकांक तालिका में शीर्ष पर हैं जबकि हिमाचल प्रदेश 1015 अंकों के साथ सबसे नीचे है।

राज्यों में, सीपीआई-एएल के लिए अधिकतम 27 अंकों की वृद्धि महाराष्ट्र में हुई, जो मुख्य रूप से ज्वार, चावल, गेहूं आटा, टैपिओका, अरहर दाल, प्याज और चीनी आदि की बढ़ी हुई कीमतों के कारण हुई। आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु दोनों राज्‍यों में सीपीआई-आरएल, में प्रत्येक में 24-24 अंकों की वृद्धि देखी गई, जो मुख्य रूप से चावल, ज्वार, रागी, ताजी मछली, प्याज, अरहर दाल, सब्जियों और फलों (विशेष रूप से बैंगन, टमाटर और भिंडी) आदि की कीमतों में वृद्धि के कारण हुई। पश्चिम बंगाल में चावल, अदरक, हरी मिर्च, सब्जियों और फलों (विशेष रूप से बैंगन और भिंडी), जलाऊ लकड़ी आदि की कीमतों में गिरावट के कारण सीपीआई-एएल और सीपीआई-आरएल दोनों में अधिकतम 14 अंक की कमी आई।

सीपीआई-एएल और सीपीआई-आरएल पर आधारित मुद्रास्फीति की दर नवंबर, 2023 में 7.37 प्रतिशत  और 7.13 प्रतिशत  थी, जबकि अक्टूबर, 2023 में यह क्रमशः 7.08 प्रतिशत  और 6.92 प्रतिशत और पिछले वर्ष इसी महीने के दौरान 6.87 प्रतिशत और 6.99 प्रतिशत थी। इसी   प्रकार खाद्य मुद्रास्फीति 9.38 प्रतिशत और 9.14 प्रतिशत रही। जबकि अक्टूबर 2023 में क्रमशः 8.42 प्रतिशत और 8.18 प्रतिशत थी और पिछले वर्ष के इसी महीने के दौरान क्रमशः 6.19 प्रतिशत और 6.05 प्रतिशत थी।  

अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक संख्या (सामान्य एवं समूह-वार):

 

समूह

कृषि श्रमिक

ग्रामीण श्रमिक

 

अक्टूबर, 2023

नवंबर, 2023

अक्टूबर, 2023

नवंबर, 2023

सामान्य सूचकांक

1241

1253

1251

1262

खाद्य

1185

1201

1190

1206

पान, सुपारी आदि

2009

2020

2019

2030

ईंधन एवं लाइट

1308

1307

1299

1299

कपड़े, बिस्तर और जूते

1266

1268

1315

1317

विविध

1277

1281

1282

1285


दिसंबर, 2023 महीने के लिए सीपीआई-एएल और आरएल 19 जनवरी, 2024 को जारी किए जाएंगे।

****

एमजी/एआर/आरपी/वीएल/एसके


(Release ID: 1989039) Visitor Counter : 462


Read this release in: Tamil , English , Urdu , Marathi