नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय

अटल ज्योति योजना के तहत स्ट्रीट लाइट लगाना

Posted On: 19 DEC 2023 5:32PM by PIB Delhi

केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा और बिजली मंत्री ने अटल ज्योति योजना (अजय) के तहत स्ट्रीट लाइट लगाने की जानकारी दी है।

एमपीलैड्स फंड से आंशिक फंडिंग के साथ सोलर स्ट्रीट लाइट (एसएसएल) को लगाने के लिए अटल ज्योति योजना (अजय) का चरण-I सितंबर 2016 को लॉन्च किया गया जिसका कार्यान्वयन  31.03.2018 तक किया जाना था। 31.03.2018 तक, अजय चरण-I के तहत एमपीलैड्स फंड का उपयोग करके लगभग 1.45 लाख एसएसएल की स्थापना के लिए संबंधित जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) द्वारा मंजूरी जारी की गई थी। एसएसएल की स्थापना के लिए स्वीकृत समयसीमा के भीतर, कुल मिलाकर लगभग 1.35 लाख एसएसएल स्थापित किए जा सके।

अटल ज्योति योजना (अजय) का चरण-II दिसंबर 2018 में एक वर्ष की अवधि के भीतर कार्यान्वयन के लिए शुरू किया गया था, जिसे बाद में 31.3.2021 तक बढ़ा दिया गया था। हालाँकि, कोविड-19 के प्रकोप के कारण, सरकार ने एमपीलैड्स फंड को दो साल के लिए यानी वित्त वर्ष 2020-21 और वित्त वर्ष 2021-22 के लिए निलंबित कर दिया था और तदनुसार, अजय चरण-II, जिसे आंशिक रूप से एमपीलैड्स फंड के माध्यम से वित्त पोषित किया गया था, को अनुदानों के मद्देनजर 01.04.2020 से बंद कर दिया गया था।

31.3.2020 तक, अजय चरण-II के तहत एमपीलैड्स फंड का उपयोग करके लगभग 1.50 लाख सौर स्ट्रीट लाइट (एसएसएल) की स्थापना के लिए संबंधित डीएम द्वारा मंजूरी जारी की गई थी। कोविड-19 प्रतिबंधों और आपूर्ति श्रृंखला के व्यवधानों को ध्यान में रखते हुए, एसएसएल की स्वीकृत मात्रा की स्थापना को पहले 31.12.2021 तक बढ़ाया गया था और उसके बाद, अंततः 30.6.2022 तक बढ़ा दिया गया था। विस्तारित अवधि के भीतर, अजय चरण-II के तहत लगभग 1.37 लाख एसएसएल स्थापित किए जाने की सूचना मिली थी।

योजना की कार्यान्वयन एजेंसी ईईएसएल द्वारा अपूर्ण कार्य के लिए बताए गए प्रमुख कारणों में जहां एसएसएल स्थापित किए जाने थे उन साइटों की पुष्टि में देरी, एमपीलैड्स फंड से धन जारी करने में देरी आदि शामिल हैं।

अजय की तर्ज पर सोलर स्ट्रीट लाइट उपलब्ध कराने का एक प्रस्ताव नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के विचाराधीन है।

यह जानकारी केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा और ऊर्जा मंत्री श्री आर.के. सिंह ने 19 दिसंबर, 2023 को राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी है।

***

एमजी/एआर/पीएस/एसएस  



(Release ID: 1988401) Visitor Counter : 461


Read this release in: English , Urdu , Punjabi