पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

विभिन्न हितधारकों के सम्मेलनों के माध्यम से निजी क्षेत्र को कंटेनर जहाजों में निवेश करने के लिए आईडब्ल्यूएआई प्रोत्साहित कर रहा है: श्री सर्बानंद सोनोवाल

प्रविष्टि तिथि: 19 DEC 2023 3:52PM by PIB Delhi

भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण, आईडब्ल्यूएआई ने नदी प्रणालियों के माध्यम से कार्गो आवाजाही बढ़ाने के लिए कई निजी कार्गो मालिकों/शिपर/ कॉमर्स कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं, जैसा कि अनुलग्नक-1 में दर्शाया गया है।

देश में हमारी नदी प्रणाली को टिकाऊ और किफायती परिवहन का साधन बनाने के लिए, 24 राज्यों में फैले 111 जलमार्गों (5 मौजूदा एनडब्ल्यू और 106 नए सहित) को राष्ट्रीय जलमार्ग अधिनियम, 2016 के माध्यम से 12.04.2016 से राष्ट्रीय जलमार्ग (एनडब्ल्यू) घोषित किया गया है। नए राष्ट्रीय जलमार्गों का व्यवहार्यता अध्ययन (एफएस) पूरा कर लिया गया है और एफएस के आधार पर चयनित राष्ट्रीय जलमार्ग पर बाद की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) भी पूरी कर ली गई है। अध्ययन रिपोर्टों और 20 राष्ट्रीय जलमार्गों में किए गए विकास के परिणामों के आधार पर 26 व्यवहार्य राष्ट्रीय जलमार्गों के विकास के लिए कार्य योजना तैयार की गई है।

भारत में अंतर्देशीय जहाजों पर कंटेनरीकृत कार्गो की आवाजाही नगण्य है। हालाँकि, आईडब्ल्यूएआई विभिन्न हितधारक सम्मेलनों के माध्यम से निजी क्षेत्र को कंटेनर जहाजों में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। इसके अलावा, टर्मिनलों और जलमार्गों को थोक और कंटेनरीकृत कार्गो दोनों को संभालने की दृष्टि से विकसित किया गया है।

अनुलग्नक-1

नदी प्रणालियों के माध्यम से कार्गो आवाजाही बढ़ाने के लिए कई निजी कार्गो मालिकों/शिपर/-कॉमर्स कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापनों का विवरण यहां दिया गया है।

क्र.सं

एजेंसी

एमओयू का नाम

दूसरा पक्ष

संभावित विषयगत क्षेत्र

 

 

(प्रथम पक्ष)

 

1

आईडब्ल्यूएआई

अंतर्देशीय पोत संचालन को सुविधाजनक बनाना

मैसर्स टाटा स्टील लिमिटेड

नौकाओं का संचालन और जेट्टियों का संचालन एवं रखरखाव

 

2

आईडब्ल्यूएआई

माल ढुलाई की सुविधा

मैसर्स ब्रह्मपुत्र क्रैकर्स एंड पॉलिमर लिमिटेड

कार्गो संचलन

 

3

आईडब्ल्यूएआई

ओडीसी और उत्पाद संचलन को सुविधाजनक बनाना

मैसर्स नुमालीगढ़ रिफाइनरी

कार्गो संचलन

 

4

आईडब्ल्यूएआई

आईबीपी रूट 5 और 6 पर परिवहन के लिए मैया में टर्मिनल का संचालन और प्रबंधन

मेसर्स राजेश ऑटो मर्चेंडाइज प्राइवेट लिमिटेड, जिमेक्स इंटरनेशनल और कैम्ब्रिज कंस्ट्रक्शन

मैया में टर्मिनल का एंड एम

 

5

आईडब्ल्यूएआई

जिप्सम का संचलन

अल्ट्रा टेक सीमेंट लिमिटेड

कार्गो संचलन

 

 

6

आईडब्ल्यूएआई

राष्ट्रीय जलमार्गों पर कार्गो की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए

टू ज़ेड एक्ज़िम

2030 तक एनडब्ल्यू पर अतिरिक्त कार्गो आवाजाही

 

7

आईडब्ल्यूएआई

राष्ट्रीय जलमार्गों पर कार्गो की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए

स्टार सीमेंट

एनडब्ल्यू-2 और आईबीपी मार्ग पर अतिरिक्त कार्गो आवाजाही

 

 

 

 

8

आईडब्ल्यूएआई

राष्ट्रीय जलमार्गों पर कार्गो की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए

योगयातन पोर्ट्स प्रा. लि.  

कार्गो संचलन

 

 

9

टू ज़ेड एक्ज़िम

एनडब्ल्यू-2 से एनईआर, बांग्लादेश और अन्य देशों के विभिन्न गंतव्यों तक कार्गो के परिवहन की संभावना का पता लगाना

आईबीसीसीआई

एक्ज़िम कार्गो

 

 

यह जानकारी केंद्रीय पत्तन,पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज राज्यसभा को एक लिखित उत्तर में दी।

*****

एमजी/एमएस/केके


(रिलीज़ आईडी: 1988333) आगंतुक पटल : 167
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Assamese