भारी उद्योग मंत्रालय
एमएचआई ने भारतीय पूंजीगत वस्तु क्षेत्र योजना में प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने के लिए चरण 2 के तहत नए उन्नत उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) की स्थापना और मौजूदा सीओई के संवर्द्धन के लिए नौ परियोजनाओं को मंजूरी दी।
सामान्य इंजीनियरिंग सुविधा केंद्रों की स्थापना और मौजूदा सीईएफसी के विस्तार के लिए अब तक पांच परियोजनाओं को भी मंजूरी दी गई है
Posted On:
19 DEC 2023 2:46PM by PIB Delhi
भारी उद्योग मंत्रालय (एमएचआई) ने वर्ष 2014 में पूंजीगत सामान क्षेत्र के लिए बुनियादी ढांचे के विकास और प्रौद्योगिकी की जरूरतों को पूरा करने के लिए 995.96 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय और 631.22 करोड़ के रुपये बजटीय सहायता के साथ "भारतीय पूंजीगत सामान क्षेत्र में प्रतिस्पर्धात्मकता में वृद्धि" योजना शुरू की।
योजना के तहत, प्रौद्योगिकी विकास के लिए आठ (08) उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) और चार उद्योग 4.0 समर्थ केंद्र और छह (06) प्रौद्योगिकी नवाचार प्लेटफार्मों सहित पंद्रह सामान्य इंजीनियरिंग सुविधा केंद्र (सीईएफसी) स्थापित किए गए हैं।
25 जनवरी, 2022 को, एमएचआई ने 1207 करोड़ रुपये के वित्तीय परिव्यय 975 करोड़ रुपये का बजटीय समर्थन और 232 करोड़ रुपये के उद्योग योगदान के साथ योजना के दूसरे चरण को अधिसूचित किया। योजना के चरण 2 के तहत अब तक नए उन्नत सीओई की स्थापना और मौजूदा सीओई के संवर्द्धन के लिए कुल नौ (09) परियोजनाएं और सीईएफसी की स्थापना और मौजूदा सीईएफसी के संवर्द्धन के लिए पांच (05) परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है।
भारतीय पूंजीगत सामान क्षेत्र में प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने के लिए, य, प्रौद्योगिकी अधिग्रहणनिधि कार्यक्रम (टीएएफपी) योजना के घटक के तहत, चरण 1, में नीचे दिए गए विवरण के अनुसार पांच विदेशी विनिर्माण प्रौद्योगिकियों का अधिग्रहण किया गया है:
(राशि करोड़ रुपये में)
परियोजना प्राधिकरण
|
प्रौद्योगिकी हासिल की गई
|
कुल परियोजना लागत
|
कुल एमएचआई अनुदान जारी
|
एचएमटी मशीन टूल्स लिमिटेड, बेंगलुरु
|
फोर गाइड वे सीएनसी लेथ का विकास
|
4.40
|
1.10
|
एचएमटी मशीन टूल्स लिमिटेड, बेंगलुरु
|
वाई अक्ष एसबी सीनसी 30टीएमवाई के साथ टर्न मिल सेंटर का विकास और मुख्य स्पिंडल पर उच्च परिशुद्धता सीअक्ष को एकीकृत करना
|
1.5280
|
0.2292
|
एलाइड इंजीनियरिंग प्रा. लिमिटेड, दिल्ली
|
भारी शुल्क विद्युत विशेषीकृत बिजली केबलों का निर्माण
|
14.33
|
3.58375
|
पीटीसी इंडस्ट्रीज लिमिटेड, लखनऊ
|
भारत में पहली बार टाइटेनियम कास्टिंग सुविधा का विकास
|
51.02
|
10.00
|
आईपीएम प्रा. लिमिटेड, दिल्ली
|
टंगस्टन कार्बाइड पाउडर का उपयोग करके हाइड्रो टरबाइन के लिए रोबोटिक लेजर क्लैडिंग प्रौद्योगिकी का विकास
|
4.975
|
1.2425
|
यह जानकारी भारी उद्योग राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में दी।
***
एमजी/एआर/पीएस
(Release ID: 1988288)
Visitor Counter : 117