शिक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

काशी तमिल संगमम द्वितीय चरण के तमिल छात्र समूह ने बनारस के घाटों, सुब्रह्मण्य भारती के आवास और कांची मठ का दौरा किया

Posted On: 18 DEC 2023 4:45PM by PIB Delhi

काशी तमिल संगमम द्वितीय चरण के तमिल प्रतिनिधि काशी में हनुमान घाट गये और गंगा में पवित्र स्नान किया। इस अवसर पर घाट पर उपस्थित आचार्यों ने वाराणसी के विभिन्न घाटों का इतिहास बताया।

बाद में,प्रतिनिधियों ने घाटों पर स्थित प्राचीन मंदिरों के दर्शन किये और उनके इतिहास, दिव्यता और भव्यता की जानकारी प्राप्त की। समूह ने हनुमान घाट पर स्थित श्री सुब्रमण्यम भारती के आवास का भी दौरा किया और परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। वे कांची मठ भी गये और मठ के इतिहास के बारे में जानकारी पाप्त की।

समूह ने काशी और तमिलनाडु के बीच गहन संबंध के बारे में जाना और हनुमान घाट, केदार घाट और हरिश्चंद्र घाट के आसपास के उन क्षेत्रों को देखा, जहां कई तमिल परिवार अनेक वर्षों से रह रहे हैं। यह काशी-तमिल-संगमम की भावना का उदाहरण है।

काशी तमिल संगमम का दूसरा चरण 30 दिसंबर 2023 तक जारी रहेगा। पिछले साल, काशी तमिल संगमम का पहला चरण 16 नवंबर से 16 दिसंबर 2022 तक आयोजित किया गया था। वर्तमान चरण में तमिलनाडु के विभिन्न हिस्सों से अलग-अलग वर्गों के लगभग 1400 यात्रियों के शामिल होने की उम्मीद है। इनमें सात समूहों में लगभग 200-200 व्यक्ति शामिल होंगे। ये काशी भ्रमण के दौरान यात्रा कार्यक्रम के अनुसार प्रयागराज और अयोध्या भी जायेंगे।

***

एमजी/एआर/वीएल/एसके


(Release ID: 1987905) Visitor Counter : 147


Read this release in: English , Urdu , Tamil , Kannada