अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

नया सवेरा योजना के तहत कुल 1,19,223 अल्पसंख्यक छात्रों/उम्मीदवारों को प्रशिक्षित किया गया

Posted On: 14 DEC 2023 3:52PM by PIB Delhi

अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, बैंकों और रेलवे सहित केंद्र व राज्य सरकारों के तहत ग्रुप ‘ए’, ‘बी’ एवं ‘सी’ सेवाओं और अन्य समकक्ष पदों पर भर्ती के लिए तकनीकी/व्यावसायिक पाठ्यक्रमों व प्रतियोगी परीक्षा में प्रवेश के लिए योग्यता परीक्षाओं के लिए विशेष कोचिंग के माध्यम से छह अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदायों यानी सिख, जैन, मुसलमान, ईसाई, बौद्ध और पारसी से संबंधित छात्रों/आवेदकों की सहायता के लिए साल 2007 में ‘नया सवेरा’ योजना (नि:शुल्क कोचिंग और संबंद्ध योजना) की शुरुआत की।

पिछले पांच वर्षों के दौरान इस योजना के लिए बजटीय आवंटन (करोड़ रुपये में) निम्नलिखित है:

साल

2018-19

2019-20

2020-21

2021-22

2022-23

बीई

74

75

50

79

79

 

नया सवेरा योजना की शुरुआत से अब तक झारखंड के 1585 छात्रों/उम्मीदवारों सहित 1,19,223 अल्पसंख्यक छात्रों/उम्मीदवारों को प्रशिक्षित किया गया है।

यह जानकारी अल्पसंख्यक कार्य मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में दी।

***

एमजी/एआर/एचकेपी/एसके
 


(Release ID: 1986471) Visitor Counter : 272


Read this release in: English , Urdu , Punjabi , Tamil