वित्‍त मंत्रालय

51.04 करोड़ प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) खाते खोले गए  जिनमें 2,08,855 करोड़ रुपये की जमा राशि है  

Posted On: 12 DEC 2023 8:13PM by PIB Delhi

 29.11.2023 तक कुल 51.04 करोड़ प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) खाते खोले गए हैं जिनमें 2,08,855 करोड़ रुपये की जमा राशि है। यह बात केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत किसनराव कराड ने आज राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कही।  

मंत्री महोदय ने कहा कि पीएमजेडीवाई को वित्तीय समावेशन के लिए राष्ट्रीय मिशन के रूप में 28.08.2014 को लॉन्च किया गया था। इसका उद्देश्य बैंकिंग सुविधा से वंचित प्रत्येक वयस्क को बैंकिंग सुविधाओं और बुनियादी बैंक खाते तक पहुंच प्रदान करके देश में व्यापक वित्तीय समावेशन सुनिश्चित करना है।

मंत्री महोदय ने कहा कि पीएमजेडीवाई योजना में फ्लेक्सी-आवर्ती जमा जैसे सूक्ष्म निवेश का कोई अंतर्निहित प्रावधान नहीं है। हालांकि, पीएमजेडीवाई खाताधारक अपने-अपने संबंधित बैंकों के नियमों और शर्तों के अनुसार सूक्ष्म निवेश जैसे कि फ्लेक्सी-आवर्ती जमा, आदि का लाभ उठा सकते हैं।

मंत्री महोदय ने कहा कि 22.11.2023 तक कुल 4.30 करोड़ पीएमजेडीवाई खातों में शून्य बैलेंस है क्योंकि यह योजना पीएमजेडीवाई खातों में किसी भी न्यूनतम बैलेंस को बनाए रखने की गैर-आवश्यकता की अंतर्निहित सुविधा प्रदान करती है।

***

एमजी/एआर/आरआरएस ...



(Release ID: 1985665) Visitor Counter : 290


Read this release in: English , Urdu , Marathi