खान मंत्रालय

भारत के लिये 30 खनिजों को महत्वपूर्ण खनिज के तौर पर सूचीबद्ध किया गया


महत्वपूर्ण खनिज ब्लॉक का ब्यौरा नीलामी के लिये अधिसूचित किया गया

Posted On: 11 DEC 2023 2:36PM by PIB Delhi

खान मंत्रालय ने महत्वपूर्ण और रणनीतिक खनिजों की पहचान करने के लिये 01.11.2022 को एक समिति का गठन किया था। समिति ने अन्य बातों के साथ ही एक राष्ट्रीय संस्थान अथवा ‘‘महत्वपूर्ण खनिज उत्कृष्टता केन्द्र (सीईसीएम) की स्थापना किये जाने की सिफारिश की। सीईसीएम की स्थापना के पीछे भारत के लिये महत्वपूर्ण खनिजों की सूची को एक नियत अवधि में, प्राथमिक तौर पर हर तीन साल में अद्यतन करना और साथ ही समय-समय पर महत्वपूर्ण खनिजों को लेकर रणनीति अधिसूचित करना था। समिति ने अपनी सिफारिश में कहा कि देश के लिये 30 खनिज काफी महत्वपूर्ण है, जिनमें से 24 खनिजों को एमएमडीआर अधिनियम की अनुसूची 1 के पार्ट-डी में महत्वपूर्ण और रणनीतिक खनिजों की सूची में शामिल किया गया।

भारतीय घरेलू बाजारों में महत्वपूर्ण और रणनीतिक खनिजों की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के तीन उपक्रमों - नेशनल एल्यूमीनियम कंपनी लिमिटेड, हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड और मिनरल एक्सप्लोरेशन एण्ड कंसल्टेंसी लिमिटेड की इक्विटी हिस्सेदारी से एक संयुक्त उद्यम कंपनी खनिज बिदेश इंडिया लिमिटेड (काबिल)बनाई गई। प्रमाणित अध्ययनों और चयन मानदंडों के आधार पर काबिल ने विदेशों से खनिज प्राप्ति के लिये, प्राथमिक तौर पर महत्वपूर्ण और रणनीतिक खनिजों के लिये भारतीय दूतावासों और विदेश मंत्रालय के जरिये संक्षिप्त सूची में शामिल स्रोत देशों जैसे की अर्जेंटीना और आस्ट्रेलिया के कई सरकारी संगठनों के साथ जुड़ने की शुरूआत की।

केन्द्र सरकार ने खान और खनिज विकास और नियमन अधिनियम 1957 (एमएमडीआर एक्ट, 1957) में एमएमडीआर संशोधन अधिनियम 2023 के जरिये संशोधन किया जिसमें एमएमडीआर एक्ट 1957 की अनुसूची-1 के पार्ट-डी में 24 महत्वपूर्ण और रणनीतिक खनिजों को जोड़ा गया जिनकी देश के लिये महत्वपूर्ण और रणनीतिक खनिजों के तौर पर पहचान की गई। संशोधित एक्ट में केन्द्र सरकार को महत्वपूर्ण और रणनीतिक खनिज ब्लॉक की नीलामी के अधिकार भी दिये गये। भारत सरकार ने 29 नवंबर 2023 को इन खनिजों के 20 ब्लॉक की नीलामी की पहली खेप जारी की है। इन ब्लॉक का विवरण संलग्नक में दिया गया है।

खान मंत्रालय ने इसके अलावा अपने विज्ञान और प्रौद्योगिकी कार्यक्रमके तहत खनन, खनिज प्रसंस्करण, धातुशोधन और पुनर्चक्रण क्षेत्र (एस एण्ड टी- प्रिज्म़) में काम करने वाले स्टार्ट-अप और एमएसएमई में अनुसंधान और नवोन्मेष प्रोत्साहन के लिये अनुदान देता है। एस एण्ड टी-प्रिज़्म के तहत गौर किया जाने वाला एक प्रमुख क्षेत्र रणनीतिक और महत्वपूर्ण खनिजों का तात्विक स्तर पर निष्कर्षण है।

इसके अलावा, मंत्रालय भारत की महत्वपूर्ण खनिज मांग की पूर्ति के लिये विभिन्न देशों के साथ खनिज सुरक्षा भागीदारी (एमएसपी) और अन्य बहुपक्षीय/द्विपक्षीय भागीदारी में भी सक्रिय रूप से लगा रहता है। वैश्विक उर्जा बदलाव में खनिजों की भूमिका के महत्व को स्वीकार करते हुये खान मंत्रालय ने भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत जी20 की नयी दिल्ली लीडर्स घोषणा में भी इसे शामिल कराया।

अनुलग्नक

नीलामी के लिये अधिसूचित किये गये महत्वपूर्ण खनिज ब्लॉक का ब्योरा नीचे दिया गया है।

 

क्रम संख्या

ब्लॉक का नाम

राज्य

खनिज

एमएल/सीएल

1

चुटिया- नौहट्टा ग्लूकोनाइट ब्लॉक

बिहार

ग्लूकोनाइट

सीएल

2

पिपराडिह- भुरवा ग्लूकोनाइट ब्लॉक

बिहार

ग्लूकोनाइट

सीएल

3

गेनजाना निकल, क्रोमियम और पीजीई ब्लॉक

बिहार

निकल, क्रोमियम और पीजीई

सीएल

4

कुंडोल निकल और क्रोमियम ब्लॉक

गुजरात

निकल और क्रोमियम

सीएल

5

मुस्कानिया- गरेरियाटोला- बरवारी पोटोश ब्लॉक

झारखंड

पोटाश

सीएल

6

दुधियासोल पूर्वी निकल और कापर ब्लॉक

ओडीशा

निकल और कापर

एमएल

7

बाब्जा ग्रेफाइट और मैगनीज़ ब्लॉक

ओडीशा

ग्रेफाइट और मैंगनींज

एमएल

8

बियारापल्ली ग्रेफाइट और मैंगनींज ब्लॉक

ओडीशा

ग्रेफाइट और मैंगनींज

एमएल

9

अखरकाटा ग्रेफाइट ब्लॉक

ओडीशा

ग्रेफाइट

सीएल

10

वेल्लाकल सेंट्रल (सेगमेंट - ए) मोलिबडेनम ब्लॉक

तमिलनाडु

मोलीबडेनम अयस्क

सीएल

11

नोच्चीपत्ती मोलिबडेनम ब्लॉक

तमिलनाडु

मोलिबडेनम अयस्क

सीएल

12

वेलम्पत्ति नार्थ ए एण्ड बी मोलिबडेनम ब्लॉक

तमिलनाडु

मोलिबडेनम अयस्क

सीएल

13

कुरूनजाकुलम ग्रेफाइट ब्लॉक

तमिलनाडु

ग्रेफाइट

सीएल

14

इलूप्पाकुड़ी ग्रेफाइट ब्लॉक

तमिलनाडु

ग्रेफाइट

सीएल

15

मन्नाडीपत्ती सेंट्रल मोलिबडेनम ब्लॉक

तमिलनाडु

मोलिबडेनम

सीएल

16

मारूदीपत्ती (सेंट्रल) मोलिबडेनम ब्लॉक

तमिलनाडु

मोलिबडेनम

एमएल

17

कुरछा ग्लूकोनाइट ब्लाक

उत्तर प्रदेश

ग्लूकोनाइट

सीएल

18

पहाडीकलान - गोरा कलान फोस्फोराइट ब्लॉक

उत्तर प्रदेश

फोस्फोराइट

सीएल

19

सलाल-हैमना लीथियम, टिटानियम और बाक्साइट (एल्यूमिनस लेटराइट) ब्लॉक

यूटीः जम्मू और कश्मीर

लिथियम, टिटानियम और बाक्साइट (एल्यूमिनस लेटराइट)

सीएल

2 0

काटघोरा लिथियम और आरईई ब्लॉक

छत्तीसगढ़

लिथियम और आरईई

सीएल

 

यह जानकारी केन्द्रीय कोयला, खान और संसदीय कार्य मंत्री श्री प्रहलाद जोशी ने आज राज्य सभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

---

एम जी/ए आर/एम एस



(Release ID: 1985180) Visitor Counter : 256


Read this release in: English , Urdu , Kannada