कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा- विकसित भारत संकल्प यात्रा (वीबीएसवाई) प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की कल्याणकारी योजनाओं को हर दरवाजे तक पहुंचाती है, यह सुदूर पंचायत तथा गांव तक और वास्तव में बिना किसी भेदभाव के पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही है

Posted On: 09 DEC 2023 6:40PM by PIB Delhi

केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार); प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन तथा परमाणु ऊर्जा अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज कहा है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा (वीबीएसवाई) प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की कल्याणकारी योजनाओं को हर दरवाजे तक पहुंचाती है, यह सुदूर पंचायत तथा गांव तक और वास्तव में बिना किसी भेदभाव के पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही है।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने उधमपुर (जम्मू-कश्मीर) में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत के दौरान यह बात कही।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/T1SOYH.jpg

इस कार्यक्रम के दौरान डॉ. जितेंद्र सिंह ने दोहराया कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब विकास देश के सुदूरतम कोने तक गया है और यह जाति, धर्म, पंथ या लिंग के भेदभाव के बिना लोगों तक पहुंच रहा है। डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि यह विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी है, ताकि हर योजना 100 प्रतिशत परिपूर्णता तक पहुंच जाए और देश में कोई भी लाभार्थी इससे वंचित रह पाए।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/T2ZHXL.jpg

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इन योजनाओं में स्थायी घर, नल से जल का कनेक्शन, शौचालय, मुफ्त इलाज, मुफ्त राशन, गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, बैंक खाता, पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत लाभ, पीएम फसल बीमा योजना, पीएम स्वनिधि योजना और पीएम स्वामित्व संपत्ति कार्ड आदि शामिल हैं, जो अनेक लाभ प्रदान करती हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/T37S2J.jpg 

लाभार्थियों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा है कि बहुत कम समय में ही सवा करोड़ से ज्यादा लोग 'मोदी की गारंटी' वैन से जुड़ चुके हैं। प्रधानमंत्री का कहना है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा सरकारी योजनाओं की परिपूर्णता करने पर केंद्रित है, जिसमें यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि वे पूरे भारत में नागरिकों तक पहुंच रही हों।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के स्तंभों में से एक है, विशेषकर जब भारत अपनी स्वतंत्रता का शताब्दी वर्ष मना रहा होगा।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/T44LNA.jpg 

इससे पहले कार्यक्रम के दौरान डॉ. जितेंद्र सिंह ने खेलो इंडिया और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत बालिकाओं को साइकिल, किसान क्रेडिट कार्ड और मुमकिन योजना के तहत वाहन वितरित किये।

***

एमजी/एआर/एनके/एसएस


(Release ID: 1984596) Visitor Counter : 476


Read this release in: English , Urdu