रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

दवाओं के मूल्य निर्धारित करने के मानक

Posted On: 08 DEC 2023 3:05PM by PIB Delhi

डीपीसीओ 2013 के वर्तमान प्रावधानों के अनुसार, बिक्री के लिए नियत अनुसूचित या गैर-अनुसूचित फार्मूलेशन के प्रत्येक मैन्युफैक्चरर को फार्मूलेशन के कंटेनर के लेबल पर और खुदरा बिक्री के लिए प्रस्तावित उसके न्यूनतम पैक पर अमिट प्रिंट मार्क में उस फार्मूलेशन का अधिकतम खुदरा मूल्य प्रदर्शित करना होगा जिसके आगे 'अधिकतम खुदरा मूल्य' शब्द अंकित होगा और उसके बाद 'सभी करों को सम्मिलित' शब्द अंकित होगा। इसके अतिरिक्त डीपीसीओ 2013 में यह प्रावधान है कि प्रत्येक मैन्युफैक्चरर, अन्य बातों के साथ-साथ डीलरों को एक मूल्य सूची जारी करेगा, जो इसे उस आधार के विशिष्ट भाग पर प्रदर्शित करेगा जहां वह व्यवसाय करता है। इसमें यह भी प्रावधान है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी उपभोक्ता को वर्तमान मूल्य सूची में निर्दिष्ट मूल्य या कंटेनर या उसके पैक के लेबल पर दर्शाए गए मूल्य, जो भी कम हो, से अधिक मूल्य पर कोई फार्मूलेशन नहीं बेचेगा। राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) द्वारा डीपीसीओ 2013 के संगत प्रावधानों के अंतर्गत अधिक मूल्य वसूलने के मामलों से निपटा जाता है। तथापि, एमआरपी के भीतर मेडिकल स्टोरों द्वारा ग्राहकों को रियायत का प्रावधान वाणिज्यिक विचार और एक व्यावसायिक प्रथा द्वारा निर्देशित होता है जो नियंत्रण आदेश के दायरे में नहीं आता है।

एनपीपीए डीपीसीओ, 2013 के वर्तमान प्रावधानों के अनुसार अनुसूचित फॉर्मूलेशन का अधिकतम मूल्य तय करता है। किसी अनुसूचित फार्मूलेशन का अधिकतम मूल्य पहले एक प्रतिशत या उससे अधिक बाजार हिस्सेदारी वाले उस विशेष फार्मूलेशन के सभी ब्रांडेड-जेनेरिक और जेनेरिक रूपों के संबंध में खुदरा विक्रेता (पीटीआर) को मूल्य का साधारण औसत निर्धारित करके तय किया जाता है। उस विशेष दवा फॉर्मूलेशन के लिए अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) अधिसूचित उच्चतम मूल्य और लागू करों से अधिक नहीं होना चाहिए। इसके अतिरिक्त डीपीसीओ, 2013 में उन मामलों में अधिकतम मूल्य निर्धारित करने का भी प्रावधान है जहां प्रतिस्पर्धा का अभाव है और अनुसूचित फॉर्मूलेशन के वर्तमान निर्माताओं के लिए डीपीसीओ, 2013 में परिभाषित नई दवा के खुदरा मूल्य हैं। एनपीपीए द्वारा निर्धारित मूल्यों का ब्यौरा एनपीपीए की वेबसाइट www.nppaindia.nic.in पर उपलब्ध है।

यह जानकारी आज लोकसभा में रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री श्री भगवंत खुबा ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

***

एमजी/एआर/आरपी/एजी/एसके


(Release ID: 1984182) Visitor Counter : 160