स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

एम्स दिल्ली में बैक्टीरिया के मामलों को, चीन में हाल ही में निमोनिया मामलों में वृद्धि से जोड़ने का दावा करने वाली मीडिया खबरें भ्रामक और गलत हैं


माइकोप्लाज्मा निमोनिया समुदाय-अधिग्रहित निमोनिया का सबसे आम जीवाणु है

एम्स दिल्ली में निमोनिया के मामलों का चीन में बच्चों में श्वसन संक्रमण में हाल ही में हुई बढ़ोतरी से कोई संबंध नहीं है

प्रविष्टि तिथि: 07 DEC 2023 1:04PM by PIB Delhi

एक राष्ट्रीय दैनिक की हाल में आई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एम्स दिल्ली में जारी अध्‍ययन में पता लगाए गए सात जीवाणु मामलों का संबंध चीन में निमोनिया के मामलों में हाल में हुई बढ़ोतरी से जुड़ा हुआ है। यह समाचार रिपोर्ट गलत है और भ्रामक जानकारी प्रदान करती है।

यह स्पष्ट किया गया है कि इन सात मामलों का चीन सहित दुनिया के कुछ हिस्सों से हाल ही में बच्चों में श्वसन संक्रमण में हुई वृद्धि से कोई संबंध नहीं है। छह महीने की अवधि (अप्रैल से सितंबर 2023) में एम्स दिल्ली में मामलों के अध्‍ययन के एक भाग के रूप में सात मामलों का पता चला है और यह चिंता का कारण नहीं है।

जनवरी 2023 से अब तक, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के एकाधिक श्वसन रोगज़नक़ निगरानी के एक भाग के रूप में एम्स दिल्ली के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में परीक्षण किए गए 611 नमूनों में कोई माइकोप्लाज्मा निमोनिया नहीं पाया गया, जिसमें वास्तविक समय पीसीआर द्वारा मुख्य रूप से गंभीर तीव्र श्वसन बीमारी (गंभीर तीव्र श्‍वसन संक्रमण जो लगभग 95 प्रतिशत मामलों में शामिल) हो।

माइकोप्लाज्मा निमोनिया समुदाय-अधिग्रहित निमोनिया का सबसे आम जीवाणु है। यह ऐसे सभी संक्रमणों में से लगभग 15-30 प्रतिशत का कारण होता है। भारत के किसी भी हिस्से से इन मामलों में अधिकता की सूचना नहीं मिली है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, राज्य स्वास्थ्य अधिकारियों के संपर्क में है और प्रतिदिन स्थिति पर कड़ी नजर रख रहा है।

***

एमजी/एआर/आरपी/वीएलके/वाईबी


(रिलीज़ आईडी: 1983491) आगंतुक पटल : 378
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Nepali , Marathi , Tamil