वित्‍त मंत्रालय

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी 09 दिसंबर, 2023 को अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) के प्रमुख कार्यक्रम - इन्फिनिटी फोरम 2.0 के दूसरे संस्करण को संबोधित करेंगे


फोरम का दूसरा संस्करण 'गिफ्ट-आईएफएससी: नर्व सेंटर फॉर न्यू एज ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज' विषय पर केंद्रित है

Posted On: 06 DEC 2023 8:40PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी 09 दिसंबर, 2023 को प्रमुख वित्तीय प्रौद्योगिकी कार्यक्रम - इन्फिनिटी फोरम 2.0 के दूसरे संस्करण को संबोधित करेंगे।

इस कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) और गिफ्ट सिटी द्वारा किया जाता है। फोरम का पहला संस्करण दिसंबर 2021 में आयोजित किया गया था और इसमें 80 से अधिक देशों में 95000 से अधिक पंजीकरण हुए और मुख्य कार्यक्रम के साथ 100 से अधिक वर्चुअल प्रदर्शकों ने मुख्‍य कार्यक्रम के अतिरिक्‍त 'फिनटेक शोकेस' की मेजबानी की।

फोरम को अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) ने वित्तीय सेवाओं पर एक वैश्विक विचार नेतृत्व मंच के रूप में आयोजित किया है। वित्‍तीय सेवाओं के इस वैश्विक मंच पर प्रगतिशील विचार, सामयिक समस्याओं और विश्‍वभर नवीन प्रौद्योगिकियों की खोज की जाती है, उन पर चर्चा की जाती और उन्‍हें समाधान तथा अवसरों के रूप में परिणत किया जाता है।

वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 के पूर्ववर्ती इवेंट के रूप में आयोजित, इन्फिनिटी फोरम 2.0 का दूसरा संस्करण, हाइब्रिड मोड यानी ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों रूपों में आयोजित किया जाएगा, जिसमें गिफ्ट सिटी में केवल-आमंत्रित व्यक्तिगत आमंत्रण पर और वर्चुअल रूप से आयोजित कार्यक्रम में वैश्विक स्‍तर पर प्रतिभागी शामिल होंगे।

इस आयोजन में केंद्र सरकार और गुजरात सरकार के प्रतिष्ठित वक्ताओं में गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र पटेल; केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण तथा वस्‍त्र मंत्री श्री पीयूष गोयल; रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव शामिल हैं।

वित्‍त मंत्रालय के आर्थिक मामलों का विभाग के सचिव श्री अजय सेठ, अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण के अध्‍यक्ष श्री के. राजारमन; गिफ्ट सिटी कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष श्री हसमुख अधिया; गिफ्ट सिटी कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी श्री तपन रे; नेशनल बैंक फॉर फाइनेंसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट (राष्ट्रीय अवसंरचना वित्तपोषण और विकास बैंक) के अध्‍यक्ष श्री. के. वी. कामथ और कोटक महिंद्रा बैंक के संस्थापक एवं निदेशक श्री उदय कोटक भी प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे।

फोरम का दूसरा संस्करण 'गिफ्ट-आईएफएससी: नर्व सेंटर फॉर न्यू एज ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज' विषय पर केंद्रित होगा, जिसे निम्नलिखित तीन ट्रैक में समाहित किया जाएगा:

पूर्ण ट्रैक: एक नए युग के अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय केंद्र का निर्माण

ग्रीन ट्रैक: "ग्रीन स्टैक" के लिए मामला बनाना

सिल्वर ट्रैक: गिफ्ट आईएफएससी में लॉन्गविटी फाइनेंस हब

फोरम में भारत और वैश्विक वित्तीय क्षेत्र के कई दिग्गजों की भागीदारी और विशिष्‍ट चर्चाएँ भी होंगी, जो इस प्रकार हैं (वर्णमाला क्रम में सूचीबद्ध):

  • श्री ए. बालासुब्रमण्यम, प्रबंध निदेशक एवं मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी लिमिटेड
  • श्री अल्पेश शाह, प्रबंध निदेशक और वरिष्‍ठ भागीदार, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप
  • श्री अनिकेत तलाती, अध्यक्ष, द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया
  • श्री अनिर्बान मुखर्जी, प्रबंध निदेशक और भागीदार, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप
  • सुश्री अंजलि बंसल, संस्थापक भागीदार, अवाना कैपिटल
  • श्री अरुण कोहली, प्रबंध निदेशक और कंट्री हेड, मॉर्गन स्टेनली (भारत)
  • श्री जी. श्रीनिवासन, पूर्व अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
  • श्री हर्षवर्द्धन लूनिया, सह-संस्थापक और सीईओ, लेंडिंगकार्ट
  • सुश्री काकू नखाते, अध्यक्ष एवं कंट्री प्रमुख, बैंक ऑफ अमेरिका, भारत
  • श्री कुलीन लालभाई, कार्यकारी निदेशक, अरविंद लिमिटेड
  • सुश्री मार्गरेटा कोलेंजेलो, लोंगगेविटी अर्थव्यवस्था और एआई विशेषज्ञ
  • श्री माथियास बी. पोंटोपिडन, संस्थापक और प्रबंध भागीदार, पोंटोका एडवाइजरी
  • श्री मयंक झा, प्रबंध निदेशक और पार्टनर, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप
  • श्री निखिल कामथ, सह-संस्थापक और सीएफओ, ज़ेरोधा
  • श्री नीलेश शाह, ग्रुप प्रेसिडेंट और एमडी, कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड और अंशकालिक सदस्य, प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद
  • श्री नितिन जयसवाल, विदेश संबंध प्रमुख, एशिया प्रशांत, ब्लूमबर्ग एल.पी.
  • श्री संजीव सान्याल, सदस्य, प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद
  • श्री विजय शेखर शर्मा, संस्थापक और मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी, पेटीएम

यह आयोजन 08 दिसंबर, 2023 को फिनटेक संस्थाओं के लिए निर्धारित "इन्वेस्टर्स मीट" से पहले होगा, जो अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) द्वारा अधिकृत हैं या आईएफएससीए के साथ समझौता ज्ञापन वाले संस्थानों या एक्सेलेरेटर वाले संस्थानों द्वारा अनुशंसित हैं जो आईएफएससीए द्वारा अधिकृत हैं। इन्वेस्टर्स मीट में शामिल होंगे:

  1. फिनटेक संस्थाओं के लिए अपने उत्पादों और समाधानों को प्रदर्शित करने के लिए एक पिचिंग सत्र, और
  2. भाग लेने वाले निवेशकों और शॉर्टलिस्टेड फिनटेक संस्थाओं के बीच आमने-सामने की बैठकें

फोरम में भारत और वैश्विक स्‍तर पर अमरीका, ब्रिटेन, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त अरब अमीरात, ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी सहित 20 से अधिक देशों के 300 से अधिक प्रमुख अनुभवी अधिकारियों की व्यक्तिगत भागीदारी होगी और बड़ी संख्‍या में वैश्विक स्‍तर पर ऑनलाइन भागीदारी भी होगी।

अन्य प्रतिभागियों के अतिरिक्‍त, इस कार्यक्रम में बड़े वैश्विक संगठनों के प्रमुख अनुभवी अधिकारी (सीएक्‍सओ), विदेशी विश्वविद्यालयों के कुलपति और विदेशी दूतावासों के प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है। फोरम के दूसरे संस्करण, इसके एजेंडे और वक्ताओं के बारे में पूरी जानकारी https://www.infinityforum.in. पर उपलब्ध है।

इन्फिनिटी फोरम 2.0 अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) और गिफ्ट सिटी द्वारा आयोजित किया जाता है और ब्लूमबर्ग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय भागीदार के रूप में समर्थित है; घरेलू भागीदार के रूप में फिक्की और इन्वेस्ट इंडिया; तथा बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप नॉलेज पार्टनर के रूप में भागीदार हैं।

इन्फिनिटी फोरम 2.0 में आभासी भागीदारी के लिए पंजीकरण क्यूआर कोड को स्कैन करके किया जा सकता है:

******

एमजी/एआर/आरपी/वीएलके/वाईबी



(Release ID: 1983449) Visitor Counter : 136


Read this release in: English , Urdu , Marathi