पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
हीट एक्शन प्लान (एचएपी)
Posted On:
06 DEC 2023 12:59PM by PIB Delhi
विभिन्न मौसम संबंधी आपदा की घटनाओ के लिए प्रभाव-आधारित प्रारंभिक चेतावनी सेवाएं प्रदान करने के एक हिस्से के रूप में, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने हीट वेव्स सहित तेरह सबसे खतरनाक मौसम संबंधी घटनाओं के लिए भारत का जलवायु जोखिम और खतरा एटलस तैयार किया है, जो जीवन की हानि, चोट या अन्य स्वास्थ्य प्रभाव, संपत्ति की क्षति, एवं आजीविका और सेवाओं की हानि कारण बनता है। वेब एटलस को भौगोलिक सूचना प्रणाली (जीआईएस) टूल का उपयोग करके दर्शाया गया है और इसे आईएमडी, पुणे की वेबसाइट (https://www.imdpune.gov.in/hazardatlas/index.html) पर उपलब्ध कराया गया है। एटलस सभी कैलेंडर महीनों और वार्षिक पैमाने पर खतरनाक घटनाओं और खतरों पर जिलों के मानचित्र प्रदान करता है। जोखिम मानचित्र जलवायु संबंधी आंकड़ों, जनसंख्या और आवास घनत्व पर जनगणना के आंकड़ों और विभिन्न सांख्यिकीय और गणितीय तरीकों का उपयोग करके तैयार किए जाते हैं। जलवायु संबंधी खतरनाक घटनाओं के लिए आईएमडी के वार्षिक प्रकाशन “वार्षिक विनाशकारी मौसम रिपोर्ट” से आपदा डेटा के आधार पर जलवायु खतरा मानचित्र तैयार किए जाते हैं जो मृत्यु और अन्य नुकसान के रूप में हानि पहुंचाते हैं।
अधिकांश पीड़ितों की व्यावसायिक प्रोफ़ाइल कृषि मजदूरों, तटीय समुदाय के निवासियों और ज्यादातर बाहरी व्यवसायों वाले गरीबी स्तर (बीपीएल) श्रेणी से नीचे रहने वाले लोगों के रूप में निर्धारित की गई थी। इन तेरह जलवायु खतरों में से ग्यारह के लिए सामान्यीकृत भेद्यता सूचकांक के आधार पर भेद्यता पैमाने की विभिन्न श्रेणियों में विनाशकारी मौसम की घटनाओं से प्रभावित जिलों और आबादी का प्रतिशत तैयार किया जाता है। गर्मी की लहरों के प्रति संवेदनशीलता एटलस इंगित करता है कि 13 प्रतिशत जिले और 15 प्रतिशत आबादी मध्यम से बहुत अधिक संवेदनशील हैं और 4 प्रतिशत जिले और 7 प्रतिशत आबादी अत्यधिक संवेदनशील हैं। राजस्थान (15 जिले) और आंध्र प्रदेश (13 जिले) राज्य गर्मी की लहरों के लिए सबसे संवेदनशील राज्य हैं।
आईएमडी ने निगरानी में सुधार और समय पर प्रारंभिक चेतावनी देने के लिए कई कदम उठाए हैं जिससे जीवन और संपत्ति के नुकसान को कम करने में मदद मिली है। आईएमडी ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) और स्थानीय स्वास्थ्य विभागों के सहयोग से देश के कई हिस्सों में गर्मी की लहरों के बारे में चेतावनी देने के लिए हीट एक्शन प्लान (एचएपी) शुरू किया है और ऐसे अवसरों के दौरान कार्रवाई की सलाह भी दी है। वर्तमान में एचएपी को 23 राज्यों में लागू किया गया है, जहां उच्च तापमान के कारण लू की स्थिति उत्पन्न होती है। हीट वेव बुलेटिन प्रतिदिन 1600 बजे आईएसटी पर जारी किया जाता है, जिसमें 5 दिनों के पूर्वानुमान के साथ हीट वेव पूर्वानुमान और चेतावनियाँ प्रदान की जाती हैं। किसी क्षेत्र में अपेक्षित गर्मी की लहर के प्रभाव का उल्लेख रंग कोड (हरा, पीला, नारंगी और लाल) में किया जा रहा है और एनडीएमए दिशानिर्देशों के अनुसार पाठ में विशिष्ट प्रभाव का भी वर्णन किया गया है। जिला स्तर पर मौसम विज्ञान केंद्रों/क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्रों द्वारा बुलेटिन जारी किए जाते हैं।
आईएमडी ने मौजूदा प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और ईमेल सेवाओं के अलावा अपनी पूर्वानुमान और चेतावनी सेवाओं के प्रसार के लिए विभिन्न नए प्लेटफॉर्म और रणनीतियां पेश की हैं। आईएमडी अब हितधारकों की आसान समझ के लिए दैनिक और साप्ताहिक वीडियो संदेशों की मदद से गर्मी की लहर की जानकारी दे रहा है। चेतावनी संदेशों को प्रसारित करने के लिए यूट्यूब, फेसबुक, व्हाट्सएप, एक्स (पूर्व ट्विटर), इंस्टाग्राम आदि जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर बहुत जोर दिया गया है। हीट वेव चेतावनी सेवाओं पर जिलेवार और स्थानीय जानकारी देने के लिए समर्पित राज्य वेबसाइट का संचालन किया गया है। गर्मी की लहर के संबंध में सेक्टर विशिष्ट बुलेटिन भी प्रदान किए जाते हैं जैसे कि स्वास्थ्य क्षेत्र को वेक्टर जनित बीमारियों के संभावित संचरण के लिए तैयार करना और कृषि क्षेत्र को उत्पादकता के किसी भी नुकसान से बचने के लिए हस्तक्षेप का समर्थन करना।
हीट एक्शन प्लान का कार्यान्वयन और इसकी प्रभावी निगरानी संबंधित राज्य सरकारों की जिम्मेदारी है।
यह जानकारी केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री श्री किरण रिजिजू ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में दी।
****
एमजी/एमएस/केके
(Release ID: 1983059)
Visitor Counter : 333