शिक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्री धर्मेन्द्र प्रधान एफ4एस के अंतर्गत कटक, ओडिशा में फुटबॉल वितरण शुरू करने के कार्यक्रम में शामिल हुए


एमओई, फीफा, एआईएफएफ लड़कों और लड़कियों के लिए फुटबॉल अधिक सुलभ बनाएंगे

फुटबॉल संबंधी गतिविधियां शिक्षा प्रणाली में शामिल की जाएंगी

Posted On: 02 DEC 2023 7:46PM by PIB Delhi

केन्‍द्रीय शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने आज कटक में स्कूलों के लिए फुटबॉल (एफ4एस) के हिस्से के रूप में फुटबॉल वितरण शुरू करने के कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने फेडरेशन इंटरनेशनेल डी फुटबॉल एसोसिएशन (फीफा) द्वारा संचालित इस कार्यक्रम के तहत कटक के मुंडाली में पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में फुटबॉल वितरित किए। देश में इस कार्यक्रम के कार्यान्वयन में शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग को अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) और भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) का सहयोग प्राप्त है। समारोह में मंत्रालय और अन्य संबंधित एजेंसियों के अधिकारी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का उद्घाटन करने के लिए श्री प्रधान ने फुटबॉल को किक मारी।

भारत में एफ4एस कार्यक्रम को लागू करने के लिए, फीफा पूरे भारत के विभिन्न स्कूलों में वितरण के लिए 11 लाख से अधिक फुटबॉल दे रहा है। इनमें से 8,60,000 फुटबॉल पहले ही भारत पहुंच चुके हैं। बॉलों के वितरण की शुरुआत आज कटक, ओडिशा से हुई। धीरे-धीरे फुटबॉल को विभिन्‍न चरणों में पूरे देश में वितरित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत 1.50 लाख से अधिक स्कूल लाभार्थी होंगे। जिला एनवीएस पूरे देश में केन्‍द्रीय वितरण केन्‍द्र होगा। उच्च प्राथमिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक स्तर के खेल के मैदान वाले स्कूलों में नामांकन के आधार पर फुटबॉल का वितरण किया जाएगा। पहले चरण में, 5 राज्यों (ओडिशा, गोवा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और केरल) के कुल 16 जिलों को वितरण के लिए चुना गया है।

इससे पहले 30 अक्टूबर 2022 को शिक्षा मंत्रालय, एआईएफएफ और फीफा के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए थे। जवाहर नवोदय विद्यालय एफ4एस कार्यक्रम के लिए केन्‍द्रीय संगठन है।

एफ4एस का लक्ष्य दुनिया भर में लगभग 700 मिलियन बच्चों की शिक्षा, विकास और सशक्तिकरण में योगदान देना है। इसका उद्देश्य सम्‍बद्ध अधिकारियों और हितधारकों के साथ साझेदारी में, शिक्षा प्रणाली में फुटबॉल गतिविधियों को शामिल करके लड़कों और लड़कियों के लिए फुटबॉल को अधिक सुलभ बनाना है।

एफ4एस कार्यक्रम के जरिये, इसका उद्देश्‍य विभिन्न हितधारकों के सहयोग से शिक्षा प्रणाली में फुटबॉल से संबंधित गतिविधियों को निर्बाध जोड़ते हुए, स्कूल की परिस्थिति के भीतर, किसी भी लिंग के छात्र के लिए फुटबॉल की पहुंच का विस्तार करना है। विभिन्न स्तरों पर साझेदारी को बढ़ावा देकर, यह कार्यक्रम खेल के प्रति उत्साह की भावना पैदा करना चाहता है, एक स्थायी खेल संस्कृति की नींव रखना चाहता है जो समावेशी हो। यह न केवल छात्रों को फुटबॉल खेलने के आनंद से परिचित कराएगा बल्कि टीम वर्क, अनुशासन और फिटनेस के मूल्यों को भी बढ़ावा देगा, जो उनके समग्र विकास में योगदान देगा।

***

एमजी/एआर/केपी/एजे


(Release ID: 1982027) Visitor Counter : 209


Read this release in: English , Urdu , Odia