सूचना और प्रसारण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

विकसित भारत संकल्प यात्रा गोवा के पंचायत इलाकों में पहुंची


दक्षिण गोवा के कैवेलोसिम नवेलिम ग्राम पंचायत और उत्तरी गोवा के बिचोलिम तालुका में नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया

इसमें किसानों के लिए ड्रोन प्रदर्शन, स्थानीय नागरिकों के साथ सरकारी विभाग के प्रतिनिधियों की बातचीत भी शामिल है

Posted On: 24 NOV 2023 7:07PM by PIB Delhi

विकसित भारत संकल्प यात्रा (वीबीएसवाई) सूचना शिक्षा और संचार (आईईसी) वैन गोवा के विभिन्न कोनों में पहुंच रही हैं। यह अभियान पूरे देश में केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में नागरिकों को जागरूक करने, उन्हें योजनाओं के प्रावधानों के बारे में जानकारी प्रदान करने और इस प्रकार उन्हें नियमों और शर्तों के अनुसार लाभार्थियों के रूप में पंजीकृत करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। 

सूचना प्रसार अभियान बिचोलिम और मायेम निर्वाचन क्षेत्रों के पंचायतों में पहुंच चुका है। आईईसी वैन के क्षेत्र में पहुंचने पर करापुर-सरवन पंचायत के करापुर स्थित सावंत हॉल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मायेम विधायक प्रेमेंद्र शेट, जिला परिषद सदस्य महेश सावंत, सरपंच दत्ताप्रसाद खरखंडे, पंचायत सदस्यों, सरकारी अधिकारियों और अन्य गणमान्य लोगों ने उत्साही ग्रामीणों की उपस्थिति में वैन का स्वागत किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग ने नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/6HSF5.jpg

कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रेमेंद्र शेट ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का विजन 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाना है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सरकार चाहती है कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र लाभार्थियों तक पहुंचें। विधायक प्रेमेंद्र शेट ने कहा, “भारत के इतिहास में, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में यह पहली बार है कि जिन सामाजिक योजनाओं का लाभ आम लोगों तक नहीं पहुंचा सका, उन्हें उनके दरवाजे तक पहुंचाया जा रहा है। बिचोलिम तालुका के प्रखंड विकास अधिकारी नरेश मांजरेकर ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और कृषि योजनाओं के कई लाभार्थियों ने लोगों के साथ अपने अनुभवों को साझा किया।

वीबीएसवाई अभियान के भाग के रूप में आज दक्षिण गोवा के कैवेलोसिम नवेलिम ग्राम पंचायत में एक नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/1IW9T.jpg

कैवलोसिम नवेलिम पंचायत में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में 14 सरकारी विभागों और एजेंसियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया, जहां उन्होंने नागरिकों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। जिसमें हाई फ्लेम गैस सर्विसेज, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास, भूमि एवं सर्वेक्षण रिकॉर्ड, उद्योग व्यापार और वाणिज्य निदेशालय, बैंक ऑफ बड़ौदा, मत्स्य निदेशालय, नागरिक आपूर्ति विभाग, जनजातीय कल्याण विभाग, पशुपालन एवं पशु चिकित्सा सेवा विभाग, योजना सांख्यिकी और मूल्यांकन निदेशालय, सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार और समाज कल्याण निदेशालय शामिल हैं। इस अवसर पर जिला ग्रामीण विकास एजेंसी की निदेशक दीपाली नाइक, स्वयंपूर्ण मित्र सुमंत वी. खुंटे, सरपंच डिक्सन सिरिल वाज़, उप-सरपंच सरपंच रिंकू लोबो और पंचायत सदस्य भी उपस्थित हुए। आज इसमें 100 से ज्यादा स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति दर्ज की गई। कैवेलोसिम और कार्मोना ओर्लिम के दो स्वयं सहायता समूहों ने सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के विषय पर दो सूचनात्मक नाटक भी प्रस्तुत किया। इसमें उर्वरकों और कीटनाशकों के छिड़काव के लिए एक ड्रोन प्रदर्शन भी किया गया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/2ZLJE.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/3EDXM.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/42TVT.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/5YHHI.jpg

*****

एमजी/एआर/एके/एजे


(Release ID: 1981810) Visitor Counter : 106


Read this release in: English , Marathi