रेल मंत्रालय
भारतीय रेल ने नवंबर 2023 तक 1015.6 एमटी माल लदान का लक्ष्य हासिल किया
Posted On:
01 DEC 2023 4:42PM by PIB Delhi
- पिछले वर्ष की समान अवधि में हुए माल लदान की तुलना में 36.9 एमटी की वृद्धि हुई
- रेलवे ने अप्रैल-नवंबर 2023 के दौरान माल लदान से 110007.5 करोड़ रुपये कमाए
- पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में माल ढुलाई से होने वाली आय 4102.4 करोड़ रुपये बढ़ी
- रेलवे ने नवंबर 2023 में 128.4 एमटी का माल लदान हासिल किया- पिछले वर्ष की इसी अवधि के माल लदान की तुलना में 4.3 प्रतिशत का सुधार
अप्रैल-नवंबर 2023 के दौरान संचयी आधार पर, भारतीय रेल द्वारा पिछले वर्ष की 978.724 एमटी के माल लदान की तुलना में 1015.669 एमटी की माल लदान हासिल की गई, जोकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के माल लदान की तुलना में लगभग 36.945 एमटी का सुधार है। रेलवे ने पिछले वर्ष के 105905.1 करोड़ रुपये की कमाई की तुलना में 110007.5 करोड़ रुपये की कमाई की है, जोकि कि पिछले वर्ष की समान अवधि में होने वाली कमाई की तुलना में लगभग 4102.445 करोड़ रुपये का सुधार है।
नवंबर 2022 में 123.088 एमटी के लदान की तुलना में नवंबर 2023 के महीने के दौरान 128.419 एमटी का प्रारंभिक माल लदान हासिल किया गया है, जोकि पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 4.33 प्रतिशत का सुधार है। नवंबर 2022 में माल ढुलाई से प्राप्त होने वाले 13559.83 करोड़ रुपये के राजस्व की तुलना में नवंबर 2023 में 14077.94 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया गया, जोकि पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 3.82 प्रतिशत का सुधार दर्शाता है।
भारतीय रेल ने नवंबर, 2023 के दौरान कोयले का 65.48 एमटी, लौह अयस्क का 14.99 एमटी, कच्चा लोहा (पिग आयरन) एवं तैयार इस्पात का 5.25 एमटी, सीमेंट (क्लिंकर को छोड़कर) का 5.58 एमटी, क्लिंकर का 4.61 एमटी, खाद्यान्न का 3.82 एमटी, उर्वरक का 5.97 एमटी, खनिज तेल का 4.176 एमटी, कंटेनरों का 6.91 एमटी और शेष अन्य वस्तुओं का 8.59 एमटी लदान हासिल किया।
“कार्गो के लिए उत्सुक” के मंत्र का पालन करते हुए, भारतीय रेल ने व्यापार करने में आसानी के साथ-साथ प्रतिस्पर्धी कीमतों पर सेवाओं की आपूर्ति में सुधार के लिए निरंतर प्रयास किए हैं। ग्राहक केन्द्रित दृष्टिकोण और त्वरित नीति निर्माण द्वारा समर्थित व्यवसाय विकास इकाइयों के काम ने रेलवे को यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने में मदद की।
***
एमजी/एआर/आर/एसएस
(Release ID: 1981663)
Visitor Counter : 237