सूचना और प्रसारण मंत्रालय
नगालैंड में विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान ने रफ्तार पकड़ी, राज्यपाल ने कोहिमा में सूचना, शिक्षा और संचार वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
Posted On:
30 NOV 2023 6:05PM by PIB Delhi
नगालैंड के राज्यपाल ला गणेशन ने आज प्रातः राजभवन में कोहिमा जिले के ग्रामीण अभियान के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा की सूचना, शिक्षा और संचार (आईईसी) वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आज कोहिमा, चुमौकेदिमा, मोकोकचुंग और तुएनसांग जिलों में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों के साथ ही यह अभियान राज्य में गति पकड़ रहा है।
एक और आउटरीच वैन पहले से ही दीमापुर में तैनात है, जिसका उपयोग शहरी क्षेत्रों में चलाए जाने वाले अभियानों में किया जाएगा। कुल 16 आईईसी वैन राज्य के विभिन्न जिलों में चरणबद्ध रूप से चलाए जाने वाले जनजातीय, ग्रामीण और शहरी अभियानों में भाग लेंगी।
राजभवन में विकसित भारत संकल्प यात्रा आईईसी वैन को हरी झंडी दिखाने के दौरान गवर्नर ला गणेशन ने कहा कि इस अभियान से सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ने से लोगों को लाभ होगा। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम चलाने के लिए आयोजकों के प्रति अपनी खुशी जाहिर की क्योंकि इस यात्रा का उद्देश्य नागरिकों तक पहुंचना और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में शुरू की गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभों और आवेदन प्रक्रियाओं के बारे में जागरूकता पैदा करना है।
इस कार्यक्रम में शामिल हुए कोहिमा के डीसी कुमार रमनीकांत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किया गया विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान केंद्रीय योजनाओं और अन्य विकास सफलताओं की कहांनियों के बारे में लोगों को बढ़ावा देने और शिक्षित करने के उद्देश्य से डी खेल, सेखाज़ौ, कोहिमा गांव में भी आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में राज्यपाल के सचिव राजेश सुंदरराजन और अन्य अधिकारी भी शामिल हुए।
चुमौकेदिमा जिले में, ग्रामीण विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान धनसिरीपार ब्लॉक के अंतर्गत अमालुमा में आयोजित किया गया। मोकोकचुंग में, इस कार्यक्रम का आयोजन ओंगपंगकोंग ब्लॉक के अंतर्गत सुंगरात्सु गांव में किया गया। तुएनसांग जिले में, इस कार्यक्रम का आयोजन नोक्सेन ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले यांगपिंग, लोंगरा और लोंगचिंग गांवों में किया गया।
संकल्प शपथ, सरकारी कल्याण योजनाओं के लाभार्थियों का अभिनंदन, सफलता की कहानियों को साझा करना, स्वास्थ्य शिविर, उज्ज्वला योजना और बैंकिंग सेवाओं के लिए मौके पर पंजीकरण करना, ड्रोन प्रदर्शन और आईईसी वैन में लगाए गए एलईडी स्क्रीन पर सरकारी योजनाओं के प्रदर्शन इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहें।
***
एमजी/एआर/आईपीएस/एनजे
(Release ID: 1981442)
Visitor Counter : 157