स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से वर्चुअल माध्यम से बात की
एम्स देवघर में ऐतिहासिक 10,000वां जन औषधि केंद्र राष्ट्र को समर्पित किया
देश में जन औषधि केंद्रों की संख्या 10,000 से बढ़ाकर 25,000 करने के लिए कार्यक्रम शुरू किया
विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य सरकारी योजनाओं की संतृप्ति हासिल करना और देश भर के नागरिकों तक इनके लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करना है: प्रधानमंत्री
''मोदी की गारंटी गाड़ी'' अब तक 12,000 से अधिक ग्राम पंचायतों में पहुंच चुकी है, जहां लगभग 30 लाख नागरिक इससे जुड़ चुके हैं''
इस महत्वपूर्ण घटना को चिह्नित करने के लिए डॉ. मनसुख मांडविया एम्स देवघर में समारोह में शामिल हुए
"सरकार का संकल्प है कि देश में दवाओं की कमी से कोई मौत न हो"
प्रविष्टि तिथि:
30 NOV 2023 6:04PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत की। उन्होंने आज एम्स, देवघर में ऐतिहासिक 10,000वां जन औषधि केंद्र भी राष्ट्र को समर्पित किया। इसके अलावा, श्री मोदी ने देश में जन औषधि केंद्रों की संख्या 10,000 से बढ़ाकर 25,000 करने का कार्यक्रम भी शुरू किया।
प्रधानमंत्री ने झारखंड के देवघर, ओडिशा के रायगढ़ा, आंध्र प्रदेश के प्रकाशम, अरुणाचल प्रदेश के नामसाई और जम्मू-कश्मीर के अरनिया के लाभार्थियों से बातचीत की। उन्होंने 10,000वां जन औषधि केंद्र शुरू करने की उपलब्धि हासिल करने पर इसके लाभार्थी और एम्स, देवगढ़ में जन औषधि केंद्र की संचालिका रुचि कुमारी को भी बधाई दी।

प्रधानमंत्री ने जन औषधि योजना पर स्थानीय लोगों की जागरूकता के बारे में जानकर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि "गुणवत्तापूर्ण और सस्ती दवा एक बड़ी सेवा है", और ऐसी सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए लोगों की सराहना की।
स्वास्थ्य सेवा को किफायती और सुलभ बनाने के प्रयास जारी रखते हुए प्रधानमंत्री ने एम्स, देवघर में 10,000वां जन औषधि केंद्र राष्ट्र को समर्पित किया। प्रधानमंत्री ने देश में जन औषधि केंद्रों की संख्या 10,000 से बढ़ाकर 25,000 करने का कार्यक्रम भी शुरू किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा (वीबीएसवाई) को आज 15 दिन पूरे हो रहे हैं और अब इसमें तेजी आ गई है। उन्होंने कहा कि वीबीएसवाई का अंतर्निहित उद्देश्य सरकारी योजनाओं की संतृप्ति हासिल करना और देश भर के नागरिकों तक इनके लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करना है।
लोगों के स्नेह और भागीदारी के कारण वीबीएसवाई वैन का नाम 'विकास रथ' से बदलकर 'मोदी की गारंटी गाड़ी' हो गया है, इसे देखते हुए प्रधानमंत्री ने सरकार में इस विश्वास के लिए नागरिकों को धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि 'मोदी की गारंटी गाड़ी' अब तक 12,000 से अधिक ग्राम पंचायतों में पहुंच चुकी है, जहां लगभग 30 लाख नागरिक इससे जुड़ चुके हैं।
प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि नमो ऐप पर वे इन घटनाक्रमों पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं और उन्होंने आदिवासी क्षेत्रों में सिकल सेल एनीमिया के लिए ड्रोन प्रदर्शनों, स्वास्थ्य जांच शिविरों और निरीक्षण शिविरों पर प्रकाश डाला।
इस कार्यक्रम के अलावा संकल्प यात्रा के अंतर्गत एम्स देवघर में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जहां पीएमजेएवाई कार्ड वितरित किए गए और कई अन्य स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं। सैकड़ों ग्रामीणों ने इन सेवाओं का लाभ उठाया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने इस ऐतिहासिक 10,000वें जन औषधि केंद्र के उद्घाटन के अवसर में शामिल होने के लिए एम्स देवगढ़ का दौरा किया। उन्होंने जन औषधि योजना की सफलता की सराहना की और इस पहल को एक नई ऊंचाई पर ले जाने का श्रेय माननीय प्रधानमंत्री को दिया। उन्होंने जन औषधि परियोजना के लाभार्थियों से मुलाकात की और उन्हें दूसरों के साथ भी जानकारी साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया।

देश में दवाओं की कमी के कारण कोई मौत न हो, इसे सुनिश्चित करने के सरकार के संकल्प पर बात करते हुए डॉ. मांडविया ने कहा कि जन औषधि केंद्रों की संख्या बढ़कर 25,000 हो जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने एम्स, देवगढ़ में लाभार्थियों को एबी-पीएमजेएवाई कार्ड भी वितरित किए।


पृष्ठभूमि:
विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं की संतृप्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की जा रही है, ताकि इन योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से सभी लक्षित लाभार्थियों तक पहुंचना सुनिश्चित किया जा सके।
स्वास्थ्य सेवाओं को किफायती और सुलभ बनाना प्रधानमंत्री के स्वस्थ भारत के विज़न की आधारशिला रही है। इस दिशा में एक प्रमुख पहल सस्ती कीमतों पर दवाएं उपलब्ध कराने के लिए जन औषधि केंद्र की स्थापना रही है। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने एम्स, देवघर में ऐतिहासिक 10,000वें जन औषधि केंद्र का लोकार्पण किया। इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने देश में जन औषधि केंद्रों की संख्या 10,000 से बढ़ाकर 25,000 करने का कार्यक्रम भी शुरू किया।
कार्यक्रम को यहां देखें:
****
एमजी/एआर/जीबी/एसएस
(रिलीज़ आईडी: 1981292)
आगंतुक पटल : 444