सूचना और प्रसारण मंत्रालय
प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बात की
केंद्रीय मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने नलबाड़ी से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की लाइव स्क्रीनिंग देखी
प्रविष्टि तिथि:
30 NOV 2023 4:41PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकसित भारत संकल्प यात्रा (वीबीएसवाई) के लाभार्थियों से संवाद किया। सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा को आज 15 दिन पूरे हो रहे हैं और अब इसने रफ्तार पकड़ ली है। लोगों के स्नेह और भागीदारी के कारण वीबीएसवाई वैन का नाम 'विकास रथ' से बदलकर 'मोदी की गारंटी वाहन' कर दिया गया, इसे लेकर प्रधानमंत्री ने उनकी सरकार में विश्वास जताने के लिए नागरिकों को धन्यवाद दिया। उन्होंने वीबीएसवाई के लाभार्थियों के साथ बात करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की और उनकी भावना, उत्साह और संकल्प की सराहना की। असम के विभिन्न स्थानों पर इस कार्यक्रम की लाइव स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई थी।

नलबाड़ी में वीबीएसवाई को लेकर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की लाइव स्क्रीनिंग देखते हुए केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल
केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल, गौहाटी की सांसद श्रीमती रानी ओजा, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में एडीजी सुश्री जेन नामचू और नलबाड़ी जिले की डीएम सुश्री वर्नाली डेका ने नलबाड़ी जिले के खाबोलू ब्लॉक के लोहित जीपी में वीबीएसवाई पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की लाइव स्क्रीनिंग देखी।
इस अवसर पर श्री सोनोवाल ने कहा, “प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के शानदार नेतृत्व में यह संकल्प यात्रा हमारे देश के लोगों तक उन विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने का ईमानदार प्रयास है, जिनका उद्देश्य लोगों की जीवन की गुणवत्ता समृद्ध करना है और 2047 तक मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के विज़न को साकार करने की दिशा में सामाजिक तंत्र को सक्षम करना है। पीएम किसान, पीएम आवास योजना, प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण, पीएम विश्वकर्मा, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पीएम प्रणाम, जन धन योजना जैसी कई सरकारी कल्याणकारी योजनाओं की मदद से सरकार का लक्ष्य गरीबों की सेवा करना, हाशिए पर मौजूद लोगों को सम्मान प्रदान करना और किसानों का कल्याण सुनिश्चित करना है।”
यह यात्रा आज गुवाहाटी, मोरीगांव, नलबाड़ी, बारपेटा, दरांग, लखीमपुर और कार्बी आंगलोंग जिले सहित असम के विभिन्न स्थानों पर सफलतापूर्वक आयोजित की गई। नागरिक सेवाओं को बढ़ाने के लिए वीबीएसवाई कार्यक्रमों ने जनता के बीच कल्याण को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न समुदाय-केंद्रित पहलों की सुविधा प्रदान की। इन स्थानों पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए ऑन-द-स्पॉट कनेक्शन, मुफ्त स्वास्थ्य जांच, आधार कार्ड पंजीकरण, पीएम स्वनिधि योजना के पंजीकरण आदि किए गए जिससे जरूरतमंदों तक इनकी आसान पहुंच सुनिश्चित हुई। जन प्रतिनिधि भी इस यात्रा में शामिल होकर लोगों को आगे आने और विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। राज्यसभा सदस्य श्री पाबित्रा मार्गेरिटा, जीएमसी मेयर श्री मृगेन सरानिया के साथ राजगढ़, गुवाहाटी में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए। इसके बाद लखीमपुर के विधायक श्री मनब डेका उत्तरी लखीमपुर में यात्रा में शामिल हुए।
इसी तरह मंगलदाई सांसद श्री दिलीप सैकिया आज दरांग जिले के सिपाहार में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए।
***
एमजी/एआर/जीबी/एसएस
(रिलीज़ आईडी: 1981266)
आगंतुक पटल : 338