स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने 10,000वें जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जनता से जन औषधि केंद्रों का अधिकतम उपयोग करने का आग्रह किया

असम में लगभग 182 जन औषधि केंद्र हैं

Posted On: 30 NOV 2023 4:48PM by PIB Delhi

जन स्वास्थ्य सेवाओं में एक बड़ी उपलब्धि के रूप में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज एम्स, देवघर में 10,000वां जन औषधि केंद्र देश को समर्पित किया और प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) के जरिए जनता को गुणवत्तापूर्ण और सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने की सरकार की प्रतिबद्धता को पुष्ट किया।

इस पहल का उद्देश्य बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश भर में जनऔषधि केंद्र खोले गए हैं, जहां ऊंची गुणवत्ता वाली दवाएं बाजार दरों से 50% -90% सस्ती बेची जा रही हैं। इससे न केवल गरीबों को बल्कि मध्यम वर्ग को भी बहुत फायदा हुआ है।

अकेले असम में लगभग 182 जन औषधि केंद्र हैं, जो राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। इस पहल का विस्तार करने की सरकार की प्रतिबद्धता देश भर में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच और सामर्थ्य बढ़ाने के प्रति उसके समर्पण को दर्शाती है।

अपने आस-पास के जन औषधि केंद्रों के बारे में जानने के लिए यहां जाएं : http://janaushadi.gov.in/KendraDetails.aspx

*****

एमजी/एआर/जीबी/एजे



(Release ID: 1981262) Visitor Counter : 345


Read this release in: English , Urdu , Punjabi