सूचना और प्रसारण मंत्रालय
विकसित भारत संकल्प यात्रा के जनजातीय अभियान का 15वें दिन में प्रवेश
प्रविष्टि तिथि:
29 NOV 2023 5:41PM by PIB Delhi
प्रमुख योजनाओं के लिए केंद्र सरकार का महत्वाकांक्षी आउटरीच अभियान, नागालैंड के दीमापुर, तुएनसांग और मोकोकचुंग जिले में जनजातीय स्थानों के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा आज 15वें दिन में प्रवेश कर गई। इस अभियान को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 15 नवंबर को झारखंड के खूंटी गांव से हरी झंडी दिखाई थी और इसमें देश भर में प्रमुख अनुसूचित जनजाति आबादी वाले जिलों को शामिल किया गया है।

दीमापुर जिले में आज कुल दो कार्यक्रम आयोजित किये गये। पहला कार्यक्रम चामौकेदिमा ब्लॉक के अंतर्गत धनसिरीपार गांव में और दूसरा कार्यक्रम चुमौकेदिमा ब्लॉक के अंतर्गत रझाफे गांव में हुआ। दोनों आयोजनों को एलईडी स्क्रीन के साथ लगे वीबीएसवाई आउटरीच वैन द्वारा प्रदर्शित किया गया था, जिसमें जनता के लिए सरकारी कल्याण योजनाओं का विवरण दिया गया था। कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, जिनमें ज्यादातर महिलाएं थीं।

मोकोकचुंग जिले में ओंगपांगकोंग उत्तरी ब्लॉक के अंतर्गत मेयिलोंग गांव में अभियान चलाया गया। कार्यक्रम स्थल पर ग्रामीणों का विभिन्न प्रमुख कार्यक्रमों और बैंकिंग सेवाओं के लिए मौके पर ही पंजीकरण किया गया, जिसमें सरकारी कल्याण योजनाओं के लाभार्थियों द्वारा सफलता की कहानियां भी साझा की गईं। कार्यक्रम के अन्य मुख्य आकर्षण स्वास्थ्य जांच और ग्रामीणों के लिए कृषि उद्देश्यों में उपयोग के लिए ड्रोन प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन था।

नोकसेन ब्लॉक के अंतर्गत तुएनसांग जिले में दो कार्यक्रम आयोजित किए गए - एक नोकसेन गांव में और दूसरा लिटेम गांव में। दोनों कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए, जिन्हें एसडीओ नोक्सेन रोहबी संगतम ने वीबीएसवाई के उद्देश्यों से परिचित कराया गया। जनता को वीबीएसवाई की शपथ भी दिलाई गई।
EPA3.jpeg)
कार्यक्रम के दौरान सम्मानित होने वाले किसान क्रेडिट कार्ड के लाभार्थी बी योहम, एसएचजी सदस्य नेमचेंगनोंगला, चुबंगनेमला और बेंजोंग्लेमला ने भी अपनी सफलता की कहानियां साझा कीं।
***
एमजी/एआर/एकेपी/एसके/एजे
(रिलीज़ आईडी: 1980918)
आगंतुक पटल : 307