महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
विशेष अभियान 3.0 का कार्यान्वयन चरण - महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा निर्धारित लंबित संदर्भों से निपटने के लिए तेज प्रयास किये जा रहे हैं
देशभर में स्वच्छता के लिए निर्धारित सभी 20,055 स्थानों पर स्वच्छता गतिविधियाँ शुरू की गईं
Posted On:
27 OCT 2023 9:51PM by PIB Delhi
विशेष अभियान 3.0 के कार्यान्वयन चरण के तहत महिला एवं बाल विकास मंत्रालय लंबित संदर्भों के निस्तारण के लिए कड़े प्रयास कर रहा है। 27 अक्टूबर 2023 तक, मंत्रालय ने 31 लंबित एमपी संदर्भ, 610 लोक शिकायत और 108 लोक शिकायत अपील का निपटारा कर दिया है।
समीक्षा के लिए चिह्नित 9,877 फिजिकल फाइलों में से 8,960 की समीक्षा की गई है और 6,263 को हटा दिया गया है। इसके अलावा, अभियान के दौरान 9,925 ई-फाइलों की भी समीक्षा की गई और 1,946 ई-फाइलें बंद कर दी गईं।
आंगनवाड़ी केंद्रों, वन-स्टॉप सेंटरों और बाल देखभाल संस्थानों सहित सभी 20,055 नामित स्वच्छता स्थलों पर स्वच्छता संबंधी गतिविधियाँ शुरू की गई हैं।
अभियान के दौरान की गई विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों के परिणामस्वरूप, मंत्रालय 986 वर्ग फुट की क्षमता बनाने में सक्षम हुआ है। इसके अलावा, स्क्रैप निपटान से 24,365/- रुपये की आय प्राप्त हुई है।
*******
एमजी/एआर/आरपी/डीवी
(Release ID: 1980827)
Visitor Counter : 82