सूचना और प्रसारण मंत्रालय
फिल्म 'सीलिन' तुर्की में बाल श्रम और बाल विवाह के मुद्दे को वैश्विक मंच पर ले जाने का प्रयास करती है: निर्देशक, तुफान सिम्सेक्कन
54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में तुर्की फिल्म 'सीलिन' का वर्ल्ड प्रीमियर हुआ
तुर्की फिल्म सीलिन के निर्देशक तुफान सिम्सेक्कन ने कहा, "इस फिल्म को बनाने की प्रेरणा ग्रामीण तुर्की में किशोरियों की खराब स्थिति से मिली है, जहां उन्हें खेतों में काम करने और कम उम्र में शादी करने के लिए मजबूर किया जाता है।" 54वें भारत अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर हुआ, जहां इसे सिनेमा ऑफ द वर्ल्ड श्रेणी के तहत प्रदर्शित किया जा रहा है।
पत्र सूचना कार्यालय द्वारा आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में मीडिया से बातचीत करते हुए, सिम्सेक्कन ने कहा, “बाल श्रम और बाल विवाह जैसी प्रथाओं के कारण ग्रामीण तुर्की में महिलाओं का जीवन काल कम हो रहा है। मैं वैश्विक मंच पर इन मुद्दों का समाधान करना चाहता हूं क्योंकि यह दुनिया के अन्य हिस्सों से भी जुड़ा है।”
फिल्म बनाने के दौरान आने वाली चुनौतियों पर एक सवाल का जवाब देते हुए, सिम्सेक्कन ने कहा कि फिल्म के वास्तविक सार को सामने लाने के लिए फिल्म में अभिनेताओं और पात्रों को कल्पना के हिस्से के रूप में उपयोग करना उनके लिए एक दिलचस्प प्रक्रिया थी। उन्होंने कहा, “मैं हंगेरियन निर्देशकों और बच्चों के साथ काम करने के प्रति उनके दृष्टिकोण से आश्चर्यचकित हूं। इस फिल्म के निर्माण में इससे बहुत बड़ी प्रेरणा मिली है।''
सिम्सेक्कन ने विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि तुर्की लोक संगीत इस फिल्म का एक अनिवार्य घटक है और दर्शकों को तुर्की संस्कृति की झलक देता है।
निर्माता, मेहमत सारिका ने कहा कि फिल्म तुर्की के कई ग्रामीण हिस्सों में लड़कियों के गंभीर शोषण से अवगत करती है और लैंगिक समानता की अवधारणा से निपटती है। उन्होंने कहा, “फिल्म निर्माण की प्रक्रिया के दौरान हमें लैंगिक समानता के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए गैर-सरकारी संगठनों के साथ कई कार्यक्रमों पर काम करने का अवसर मिला। इस फिल्म के जरिए हम एक वैश्विक मंच तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।”
फिल्म सीलिन इसी नाम के चौदह वर्षीया नायिका पर आधारित है, जो एक टेंट सिटी में रहने वाली मौसमी कृषि श्रमिक है। उसका एकमात्र सपना स्कूल जाना है, हालांकि वह जानती है कि यह असंभव है। बिल्गे नाम का एक वृत्तचित्र फिल्म निर्माता टेंट सिटी में आता है और यह एक परिवर्तनकारी घटना का अनुसरण करता है जो सीलिन और पूरे समुदाय को प्रभावित करता है।
अधिक जानकारी के लिए यहां देखें :
* * *
एमजी/ एआर/ आरपी/ एसकेएस / डीए
(Release ID: 1980225)
Visitor Counter : 224