विद्युत मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

एनएचपीसी को 'द इकोनॉमिक टाइम्स एचआर वर्ल्ड एक्सेप्शनल एम्प्लॉई एक्सपीरियंस अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया

प्रविष्टि तिथि: 24 NOV 2023 6:39PM by PIB Delhi

एनएचपीसी ने लार्ज स्केल एंटरप्राइजश्रेणी में प्रतिष्ठित द इकोनॉमिक टाइम्स एचआर वर्ल्ड एक्सेप्शनल एम्प्लॉई एक्सपीरियंस अवार्ड 2023 (ईटी एचआर वर्ल्ड ईएक्स अवार्ड्स) जीता है। यह पुरस्कार 22 नवंबर 2023 को बेंगलुरु में ईटी एचआर वर्ल्ड द्वारा आयोजित एक शानदार समारोह में प्रदान किया गया।

यह पुरस्कार एनएचपीसी को उसके कर्मचारी केंद्रित मानव संसाधन पहलों की विस्तृत श्रृंखला को मान्यता देने के लिए प्रदान किया गया है, जो केवल कर्मचारियों तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि उनके परिवारों तक भी विस्तारित हैं। यह एनएचपीसी की संगठनात्मक संस्कृति के लिए भी एक मान्यता है, जो कठिन भौगोलिक और जलवायु चुनौतियों के बावजूद, न केवल कर्मचारियों को उनकी सेवा के दौरान मदद दे रही है, बल्कि उनकी सेवानिवृत्ति के बाद अच्छी देखभाल और सहायता भी प्रदान कर रही है।

 

एनएचपीसी ऐसे प्रतिस्पर्धी कारोबारी माहौल में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है जो कर्मचारियों के अनुभव के बारे में खुद बोलता है जो विश्वास और अपनेपन, मजबूत कर्मचारी केंद्रित संचार वर्टिकल, कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए बहुआयामी पुरस्कार योजनाओं, विविधता और समावेशन पहल, समान अवसर नियोक्ता होना, कौशल विकास और अन्य पहलों से पोषित है।

*****

एमजी/एआर/आरपी/पीके/डीवी


(रिलीज़ आईडी: 1979606) आगंतुक पटल : 259
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Telugu