सूचना और प्रसारण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक ने त्रिपुरा के मांडवी में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा का दौरा किया


विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जनजातीय ग्राम पंचायतों में बहुउद्देशीय कार्यक्रम और सेवा वितरण शिविरों को आयोजित किया गया

Posted On: 22 NOV 2023 7:26PM by PIB Delhi

विकसित भारत संकल्प यात्रा और त्रिपुरा सरकार के 'प्रोति घोरे सुशासन 2.0' अभियान के एक हिस्से के तहत आज पश्चिम त्रिपुरा जिला स्थित मांडवी प्रखण्ड में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिमा भौमिक ने मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाईं।

केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती भौमिक ने इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित किया। उन्होंने रेखांकित किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पिछले नौ वर्षों से गरीबों व राज्य के कल्याण के लिए लगातार काम कर रहे हैं और उनका लक्ष्य लोगों के अधिकारों के अनुरूप लाभों घर-घर तक पहुंचाना है। मंत्री ने आगे बताया कि इसी सोच के अनुरूप विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की गई।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Photo22.11-1I3CJ.jpg

राज्य मंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि भारत सरकार की पहल ने सरकारी सेवाओं को सीधे लोगों के घरों तक पहुंचा दिया है। व्यक्तियों को अब अनुसूचित जाति (एससी) प्रमाणपत्र, अनुसूचित जनजाति (एसटी) प्रमाणपत्र और अन्य लाभों से संबंधित दस्तावेजों के लिए एसडीएम कार्यालय जाने की जरूरत नहीं है। ये सुविधाएं अब उनके घर के नजदीक ही उपलब्ध हैं। उन्होंने सभी से प्रधानमंत्री के विकसित भारत का निर्माण करने के सपने को साकार करने में सक्रिय योगदान देने का अनुरोध किया।

इस तरह विभिन्न केंद्रीय परियोजनाओं की जनता तक सुगम पहुंच सुनिश्चित करने के लिए शिवनगर और दक्षिण शिवनगर एडीसी ग्राम क्षेत्रों में शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा मांडवी प्रखण्ड स्थित बिनानकोबरा पाड़ा में आयोजित हुई।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Photo22-11-2Q2OG.jpg

इस शिविर के दौरान आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा कार्ड के लिए नामांकन को लेकर स्थानीय लोगों में काफी अधिक उत्साह देखा गया। इसके अलावा केंद्रीय विकास योजनाओं के बारे में जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से "हमारा संकल्प - विकसित भारत" नामक एक मोबाइल वाहन को भी गांवों में चलाया गया। इन दोनों शिविरों में विभिन्न विभागों के सरकारी प्रतिनिधि और स्थानीय बैंक अधिकारी उपस्थित थे। इन शिविरों में 43 ग्रामीणों ने स्वास्थ्य जांच कराई, 45 ने आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा कार्ड के लिए आवेदन किया और 14 ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी गैस कनेक्शन के लिए आवेदन किया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Photo22-11-3XXDU.jpg

इससे पहले विकसित भारत संकल्प यात्रा का मोबाइल जागरूकता अभियान वाहन मंगलवार को मांडवी प्रखण्ड के दो एडीसी गांवों में पहुंचा, जिससे स्थानीय लोगों में विशेष उत्साह पैदा हुआ। आईईसी वाहन ने सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों को रेखांकित करते हुए पहले दीनबंधु नगर एडी गांव और इसके बाद मांडवी के कोचर गांव की यात्रा की। दूसरी ओर, जिला व प्रखण्ड प्रशासन की पहल पर विभिन्न कार्यक्रम व प्रशासनिक शिविर का आयोजन किया गया। इन शिविरों में विभिन्न कार्यालयों और बैंकों ने ग्रामीणों को सरकारी सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। वहीं, कई प्रतिभागियों, विशेषकर महिलाओं ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस कनेक्शन प्राप्त करने, बैंक खाते खोलने और आधार संख्या को जोड़ने के लिए अपनी विशेष उत्सुकता दिखाई।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Photo22-11-4A1IM.jpg

इसके अलावा इन गांवों में राज्य स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य शिविरों को भी आयोजित किया, जिसमें विभिन्न रोगों की नि:शुल्क जांच की गई। प्रखण्ड कार्यालय ने बताया कि दीनबंधुनगर सेवा शिविर में 9 और कोचर ग्राम समिति शिविर में 11 लोगों ने विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन किया। साथ ही, 11 लोगों ने बैंकों में केवाईसी के लिए दस्तावेजों को जमा किया।

**********************

एमजी/एआर/एचकेपी


(Release ID: 1979056) Visitor Counter : 211
Read this release in: English , Urdu