सूचना और प्रसारण मंत्रालय
iffi banner
0 7

सनी देओल, अनिल शर्मा और राजकुमार संतोषी के साथ बातचीत का सत्र

54वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के मौके पर आयोजित एक मनमोहक सत्र में, प्रतिष्ठित निर्देशकों अनिल शर्मा और राजकुमार संतोषी के साथ प्रसिद्ध अभिनेता सनी देओल ने अपनी सिनेमाई यात्रा के बारे में बहुमूल्य अंतर्दृष्टि और विचार साझा किए।

अपने लोकप्रिय “हिंदुस्तान जिंदाबाद” संवाद के साथ ‘इन कन्वर्सेशन’ की शुरुआत करते हुए सनी देओल ने ‘गदर 2’ की वापसी के लिए आभार व्यक्त किया। विभिन्न चुनौतियों का सामना करने और एक अवधि तक पटकथा के मामले में शून्यता झेलने के बावजूद, सिनेमा में सनी की अटूट आस्था का उन्हें प्रतिबद्ध बनाए रखने के तथ्य ने उनकी रचनात्मक प्रक्रिया में प्रवृत्ति की भूमिका पर जोर दिया।

जब सनी से अलग-अलग निर्देशकों के साथ काम करने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने निर्देशकों को परिवार के समान मानते हुए उनके साथ अपने भावनात्मक संबंध का खुलासा किया। निर्देशक अनिल शर्मा और राजकुमार संतोषी ने ग्लिसरीन की जरुरत के बिना ही भावनात्मक दृश्यों में खुद को डुबोने की सनी की क्षमता की प्रशंसा की और प्रशंसा एवं पुरस्कार पाने को लेकर उनकी विनम्रता पर प्रकाश डाला।

राजकुमार संतोषी ने सनी देओल की सराहना करते हुए उन्हें “खूबियों एवं कमजोरियों से लैस एक प्रतिभाशाली पौरुषवान व्यक्ति” बताया। उन्होंने उन्हें निर्देशक के एक ऐसे अभिनेता के रूप में निरुपित किया, जिन्होंने अपने स्थापित कद के बावजूद कई शॉट्स के साथ कभी समझौता नहीं किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि एक अच्छे अभिनेता को सिर्फ फुटेज की नहीं, बल्कि एक पल की जरूरत होती है। उन्होंने सनी को इस सिद्धांत का सच्चा प्रतिनिधि बताया।

अनिल शर्मा ने ‘गदर’ के प्रति सनी की अद्वितीय प्रतिबद्धता को याद करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि सनी की वास्तविक क्षमता का अभी तक पूरी तरह से सदुपयोग नहीं हुआ है। श्री शर्मा ने यह भी खुलासा किया कि ‘गदर 2’ महाभारत की अर्जुन और अभिमन्यु कहानी से प्रेरित है, जो नए सिरे से गढ़े गए पात्रों के साथ एक अनूठी सिनेमाई यात्रा का वादा करता है।

* * *

एमजी / एआर / आर / डीए

iffi reel

(Release ID: 1978658) Visitor Counter : 222


Read this release in: Marathi , English , Urdu , Punjabi