सूचना और प्रसारण मंत्रालय
प्रसिद्ध निर्देशक श्याम बेनेगल का "मुजीब: द मेकिंग ऑफ ए नेशन" की विशेष स्क्रीनिंग में उत्साह पूर्ण अभिनंदन
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री और मुजीबुर रहमान की बेटी शेख हसीना को फिल्म पसंद आना मेरे लिए सम्मान की बात - श्री श्याम बेनेगल
Posted On:
25 OCT 2023 10:36PM by PIB Delhi
प्रसिद्ध निर्देशक श्री श्याम बेनेगल द्वारा निर्देशित और राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम और बांग्लादेश फिल्म विकास निगम द्वारा सह-निर्मित फिल्म 'मुजीब: द मेकिंग ऑफ ए नेशन' की एक विशेष स्क्रीनिंग आज मुंबई के राष्ट्रीय फिल्म संग्रहालय में आयोजित की गई। यह फिल्म मूल बांग्ला और हिंदी दोनों भाषाओं में प्रदर्शित हुई। इस अवसर पर निर्देशक श्याम बेनेगल, मुख्य अभिनेता आरिफिन शुवु, फिल्म के अन्य अभिनेता और तकनीशियन उपस्थित थे। इस मौके पर फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज और मशहूर लोग भी मौजूद रहे। इस अवसर पर संयुक्त सचिव (फिल्म्स) और एमडी, एनएफडीसी, श्री पृथुल कुमार भी उपस्थित थे। आज की स्क्रीनिंग के अंत में, प्रसिद्ध निर्देशक श्री श्याम बेनेगल को फिल्म उद्योग की प्रतिष्ठित हस्तियों सहित सभी ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया।
यह बहुप्रतीक्षित फिल्म बांग्लादेश को अस्तित्व में लाने में प्रमुख भूमिका निभाने वाले राजनेता शेख मुजीबुर रहमान के जीवन पर प्रकाश डालती है।
फिल्म को इसकी बेहद दमदार कहानी, बेहतरीन तकनीक के इस्तेमाल के लिए फैन्स ने खूब सराहा है। हालाँकि फिल्म में मुख्य रूप से बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में शेख मुजीबुर रहमान के संघर्ष को दर्शाया गया है, साथ ही उनके परिवार के प्रति उनके प्यार और प्रतिबद्धता को भी बहुत तरल तरीके से दिखाया गया है। फिल्म की कहानी में शेख मुजीबुर रहमान के परिवार, खुशी, प्यार और अपनेपन की भावना को पूरी गर्मजोशी से दर्शाया गया है। वहीं, स्वतंत्रता संग्राम, अस्थिरता और तनाव की पृष्ठभूमि में रहमान परिवार के बीच स्नेह की गर्माहट फिल्म को एक भावुक मानवीय स्पर्श देती है।
इस मौके पर श्याम बेनेगल ने कहा, "फिल्म बनाना निश्चित रूप से मेरे लिए एक खुशी का अनुभव था। यह मेरे लिए गर्व का क्षण था कि फिल्म को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री और शेख मुजीबुर रहमान की बेटी शेख हसीना ने पसंद किया।" यह फिल्म बांग्लादेश में 13 अक्टूबर 2023 को रिलीज हुई थी और इसे वहां के दर्शकों से रिकॉर्ड प्रतिक्रिया मिल रही है, जिसने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। भारत और विदेशों में यह फिल्म आगामी शुक्रवार 27 अक्टूबर को पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल द्वारा रिलीज की जाएगी।
इस फिल्म की मुख्य भूमिकाओं में अभिनेता आफरीन शुवु और नुसरत इमरोज़ तिशा ने मुजीबुर रहमान और अपने देश के प्रति प्रेम के कारण फिल्म में बिना फीस के अभिनय किया और पारिश्रमिक के रूप में केवल 1 बांग्लादेशी टका (0.011 यूएसडी) लिया। आफरीन शुवु ने शेख मुजीबुर रहमान की भूमिका निभाई है और यह उनके जीवन के शुरुआती दिनों से लेकर नवगठित बांग्लादेश के गठन तक की उनकी यात्रा को दर्शाता है। नुसरत इमरोज़ तिशा ने शेख मुजीब की पत्नी शेख फजीलातुन्नेस (रेणु) की भूमिका निभाई है जो फिल्म में अपने परिवार, संघर्ष, ताकत और दुनिया के महानतम नेताओं में से एक के रूप में मुजीब की सफलता में उनकी भूमिका को दिखाता है।
इस मौके पर श्याम बेनेगल ने कहा, "फिल्म बनाना निश्चित रूप से मेरे लिए एक खुशी का अनुभव था। यह मेरे लिए गर्व का क्षण था कि फिल्म को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री और शेख मुजीबुर रहमान की बेटी शेख हसीना ने पसंद किया।" यह फिल्म बांग्लादेश में 13 अक्टूबर 2023 को रिलीज हुई थी और इसे वहां के दर्शकों से रिकॉर्ड प्रतिक्रिया मिल रही है, जिसने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। भारत और विदेशों में यह फिल्म आगामी शुक्रवार 27 अक्टूबर को पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल द्वारा रिलीज की जाएगी।
इस फिल्म की मुख्य भूमिकाओं में अभिनेता आफरीन शुवु और नुसरत इमरोज़ तिशा ने मुजीबुर रहमान और अपने देश के प्रति प्रेम के कारण फिल्म में बिना फीस के अभिनय किया और पारिश्रमिक के रूप में केवल 1 बांग्लादेशी टका (0.011 यूएसडी) लिया। आफरीन शुवु ने शेख मुजीबुर रहमान की भूमिका निभाई है और यह उनके जीवन के शुरुआती दिनों से लेकर नवगठित बांग्लादेश के गठन तक की उनकी यात्रा को दर्शाता है। नुसरत इमरोज़ तिशा ने शेख मुजीब की पत्नी शेख फजीलातुन्नेस (रेणु) की भूमिका निभाई है जो फिल्म में अपने परिवार, संघर्ष, ताकत और दुनिया के महानतम नेताओं में से एक के रूप में मुजीब की सफलता में उनकी भूमिका को दिखाता है।
फिल्म "बंगबंधु" के सह-निर्माण के अनुबंध पर 14 जनवरी 2020 को एनएफडीसी और बांग्लादेश के फिल्म विकास निगम के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे। दोनों देशों के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय इस फिल्म का सह-निर्माण कर रहे हैं। यह फिल्म महान नेता शेख मुजीबुर रहमान को उनकी जन्मशती और बांग्लादेश के निर्माण के स्वर्ण जयंती वर्ष पर एक श्रद्धांजलि है।
*****
एमजी/एआर/आरपी/डीवी
(Release ID: 1978578)
Visitor Counter : 179