वित्‍त मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

सीबीआईसी के अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल ने नई दिल्ली में 42वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में ‘सीबीआईसी बाजारों को एकजुट कर रहा है, सीमाओं को पाट रहा है’ थीम वाले जीएसटी और सीमा शुल्क पवेलियन का उद्घाटन किया  


सीबीआईसी ने नियमों/प्रक्रियाओं के बारे में करदाताओं और आम जनता का मार्गदर्शन करने के लिए जीएसटी, सीमा शुल्क, जीएसटीएन, आइसगेट और सीबीआईसी मित्र पर 6 विशेष हेल्पडेस्क स्थापित की हैं

करदाताओं के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए जीएसटी पंजीकरण, कंपोजीशन लेवी और भारत के एईओ कार्यक्रम पर ट्यूटोरियल वीडियो 10 क्षेत्रीय भाषाओं में जारी किए गए

आगंतुकों को आकर्षित करने एवं उनका मनोरंजन करने के लिए जीएसटी और सीमा शुल्क पवेलियन नुक्कड़ नाटक, वेंट्रिलोक्विस्ट शो, जीएसटी एवं सीमा शुल्क पर क्विज शो, और बच्चों को मोहित करने वाली विभिन्‍न गतिविधियों के माध्यम से भी जागरूकता बढ़ाएगा

Posted On: 15 NOV 2023 7:09PM by PIB Delhi

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के अध्यक्ष श्री संजय कुमार अग्रवाल ने आज नई दिल्ली में 42वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में सुश्री वी. रामा मैथ्यू, सदस्य (आईटी और करदाता सेवाएं), सीबीआईसी;  सुश्री रेणु के. जगदेव, महानिदेशक (करदाता सेवाएं);  अन्य वरिष्ठ अधिकारियों, करदाताओं और आम जनता की उपस्थिति में सीबीआईसी बाजारों को एकजुट कर रहा है, सीमाओं को पाट रहा है थीम वाले जीएसटी और सीमा शुल्क पवेलियन का उद्घाटन किया।

सीबीआईसी बाजारों को एकजुट कर रहा है, सीमाओं को पाट रहा हैकी थीम वाले वीडियो ने आईटीपीओ-2023 की थीम वसुधैव कुटुम्बकम - व्यापार के जरिए एकजुटके अनुरूप इस पवेलियन के लिए अनुकूल माहौल तैयार किया। करदाताओं के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए जीएसटी पंजीकरण और कंपोजीशन लेवी पर डीजीटीएस द्वारा 10 क्षेत्रीय भाषाओं में तैयार किए गए ट्यूटोरियल वीडियो भी इस कार्यक्रम के दौरान भारत के एईओ कार्यक्रम पर एक ट्यूटोरियल वीडियो के साथ जारी किए गए थे।

इस अवसर पर सीबीआईसी के अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल ने करदाताओं की सुविधा और कारोबार करने में आसानी के लिए उदार कर नीति और जीएसटी एवं सीमा शुल्क प्रक्रियाओं के डिजिटलीकरण की दिशा में सीबीआईसी द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों पर प्रकाश डाला। श्री अग्रवाल ने इस बात पर भी विशेष जोर दिया कि जीएसटी ने वास्तव में भारत को एक राष्ट्र, एक कर, एक बाजार के रूप में एकीकृत कर दिया है, जबकि भारतीय सीमा शुल्क विभाग ने आर्थिक सीमाओं का संरक्षक होने के अलावा सीमाओं को पाटने, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को सुविधाजनक बनाने और भारत सरकार की विभिन्‍न पहलों जैसे कि पीएम गति शक्ति, मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में अथक कार्य करने में भी अहम योगदान दिया है।

इस पवेलियन में नियमों/प्रक्रियाओं के बारे में करदाताओं और आम जनता का मार्गदर्शन करने और मौके पर ही उनकी समस्‍याओं का समाधान करने के लिए जीएसटी, सीमा शुल्क, जीएसटीएन, आइसगेट और सीबीआईसी मित्र पर 6 विशेष हेल्पडेस्क हैं। हेल्पडेस्क पर तैनात अधिकारियों के साथ बातचीत करते हुए श्री अग्रवाल ने करदाताओं की समस्‍याओं को सर्वोच्च प्राथमिकता के रूप में हल करने पर जोर दिया और हेल्पडेस्क में जीएसटी और सीमा शुल्क पवेलियन में सीबीआईसी की बहुमुखी भूमिका के साथ-साथ अभिनव वीआर गेम स्टॉप द स्मगलरसहित सूचनाप्रद डिजिटल सामग्री को सफलतापूर्वक प्रदर्शित करने के प्रयासों की सराहना की। श्री अग्रवाल ने एक सूचनाप्रद और आकर्षक 'जीएसटी और सीमा शुल्क पवेलियन ' के आयोजन के लिए करदाता सेवाओं की टीम को बधाई दी और आशा व्यक्त की कि प्रदर्शि‍त सामग्री और अन्य गतिविधियों की सामग्री जीएसटी और सीमा शुल्क प्रक्रियाओं के बारे में करदाताओं को जागरूक करने में मदद करेगी।  

जीएसटी और सीमा शुल्क के विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर कई थीम-आधारित विशेषज्ञ वार्ता सत्र हैं। आगंतुकों को आकर्षित करने एवं उनका मनोरंजन करने के लिए जीएसटी और सीमा शुल्क पवेलियन नुक्कड़ नाटक, वेंट्रिलोक्विस्ट शो, जीएसटी एवं सीमा शुल्क पर क्विज शो, और बच्चों को मोहित करने वाली विभिन्‍न गतिविधियों के माध्यम से भी जागरूकता बढ़ाएगा।

बाजारों को एकजुट करना, सीमाओं को पाटना' की प्रतिबद्धता के साथ सीबीआईसी पवेलियन  14-27 नवंबर तक भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला, 2023 में हॉल नंबर 5, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आगंतुकों के लिए खुला है।

 

***

एमजी/एआर/आरआरएस ...

 


(Release ID: 1977230) Visitor Counter : 391


Read this release in: English , Urdu , Telugu