वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय

श्री पीयूष गोयल ने इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क (आईपीईएफ) की तीसरी वैयक्तिक मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लिया


अपनी तरह के पहले आईपीईएफ स्तंभ-II (आपूर्ति श्रृंखला सुदृढ़ता) समझौते पर हस्ताक्षर

Posted On: 15 NOV 2023 11:48AM by PIB Delhi

केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा वस्त्र मंत्री श्री पीयूष गोयल ने 14 नवंबर, 2023 को आईपीईएफ की तीसरी वैयक्तिक मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लिया। इस मंत्रिस्तरीय बैठक के दौरान, केन्द्रीय मंत्री द्वारा अन्य आईपीईएफ भागीदार देशों के मंत्रियों के साथ अपनी तरह के पहले आईपीईएफ आपूर्ति श्रृंखला सुदृढ़ता समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते से आईपीईएफ आपूर्ति श्रृंखलाओं को अधिक सुदृढ़, ठोस और बेहतर रुप से समन्वित बनाने और समग्र रूप से इस क्षेत्र के आर्थिक विकास एवं प्रगति में सहायता मिलने की उम्मीद है।

इस कार्यक्रम में बोलते हुए, श्री गोयल ने आईपीईएफ के सामूहिक लक्ष्यों को साकार करने के लिए सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने विशेष रूप से स्वच्छ अर्थव्यवस्था की दिशा में बदलाव हेतु किफायती वित्तपोषण जुटाने और प्रौद्योगिकी सहयोग बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने भारत द्वारा सुझाए गए जैव-ईंधन गठबंधन सहित आईपीईएफ के तहत परिकल्पित सहकारी कार्यों के शीघ्र कार्यान्वयन का भी आग्रह किया।

इसके अलावा, आईपीईएफ भागीदार देशों के मंत्रियों ने स्तंभ-III (स्वच्छ अर्थव्यवस्था) और स्तंभ-IV (निष्पक्ष अर्थव्यवस्था) पर आईपीईएफ भागीदारों द्वारा की गई पर्याप्त प्रगति पर भी सार्थक चर्चा की। मंत्रिस्तरीय बैठक में बोलते हुए, केन्द्रीय मंत्री ने आईपीईएफ भागीदारों के बीच सहयोग बढ़ाने का सुझाव दिया।

साथ ही, आईपीईएफ मंत्रिस्तरीय बैठक के मौके पर  केन्द्रीय मंत्री ने संयुक्त राज्य अमेरिका की वाणिज्य सचिव महामहिम सुश्री जीना रायमोंडो, मलेशिया के अंतरराष्ट्रीय व्यापार एवं उद्योग मंत्रालय मंत्री महामहिम श्री तेंगकु जफरुल अजीज और इंडोनेशिया गणराज्य के आर्थिक मामलों के समन्वय मंत्री महामहिम डॉ. (एचसी) आईआर. एयरलंगा हार्टार्टो के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी कीं।

इन मंत्रिस्तरीय बैठकों के दौरान, केन्द्रीय मंत्री ने अन्य बातों के अलावा व्यापार, वाणिज्य और निवेश पर द्विपक्षीय सहयोग, बेहतर व्यावसायिक संलग्नता, डब्ल्यूटीओ मामलों और आपसी हित के अन्य मुद्दों पर चर्चा की। आसियान देशों के अपने समकक्षों के साथ बातचीत के दौरान, केन्द्रीय मंत्री ने एआईटीआईजीए समीक्षा को शीघ्र पूरा करने का सुझाव दिया।

केन्द्रीय मंत्री और अमेरिकी वाणिज्य सचिव ने एक उद्योग गोलमेज सम्मेलन की सह-अध्यक्षता की। इस गोलमेज सम्मेलन का शीर्षक “डिकोडिंग द ‘इनोवेशन हैंडशेक’: यूएस-इंडिया एंटरप्रेन्योरशिप पार्टनरशिप” था। यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल (यूएसआईबीसी) एवं भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा इसकी सह-मेजबानी की गई थी और इसका समर्थन नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनीज (नैसकॉम) एवं स्टार्टअप इंडिया, प्रमुख आईसीटी कंपनियों के सीईओ, उद्यम पूंजी फर्मों के अधिकारी तथा महत्वपूर्ण एवं उभरते प्रौद्योगिकी क्षेत्र से जुड़े स्टार्टअप के संस्थापकों द्वारा किया गया था।

दिन भर की व्यस्तताओं के बाद, केन्द्रीय मंत्री ने पश्चिमी संयुक्त राज्य अमेरिका के भारतीय उद्यमियों के साथ बातचीत की। यह बातचीत सन फ्रांसिस्को में भारत के महावाणिज्य दूतावास द्वारा आईआईटी के पूर्व छात्रों और टीआईई ग्लोबल के सहयोग से आयोजित की गई थी। सभा को संबोधित करते हुए, केन्द्रीय मंत्री ने भारत में मौजूद अपार संभावनाओं और भारत की आर्थिक प्रगति एवं विकास को गति देने में भारतीय प्रवासियों, विशेष रूप से उद्यमियों की भूमिका के बारे में बात की। उन्होंने उनसे वोकल फॉर लोकल होने और फिर लोकल को ग्लोबल बनाने के माननीय प्रधानमंत्री के आह्वान का समर्थन करने का भी आग्रह किया।

****

एमजी/एआर/आर/एजे



(Release ID: 1977054) Visitor Counter : 218