वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
डीपीआईआईटी ने विशेष अभियान 3.0 के अंतर्गत सभी गतिविधियों को सफलतापूर्वक पूरा किया
Posted On:
13 NOV 2023 6:05PM by PIB Delhi
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने स्वच्छता को संस्थागत बनाने और लंबित मामलों को न्यूनतम करने के लिए विशेष अभियान 3.0 के तहत विभिन्न गतिविधियों को सफलतापूर्वक पूरा किया। डीपीआईआईटी और देश भर में फैले इसके 19 संबद्ध/अधीनस्थ/स्वायत्त संगठनों ने अभियान में भाग लिया और अभियान के सफल कार्यान्वयन में योगदान दिया।
इस अभियान के दौरान, डीपीआईआईटी ने अपने संबद्ध, अधीनस्थ और स्वायत्त निकायों के साथ निम्नलिखित मापदंडों के संबंध में लंबित मामलों को कम किया है: क) 39 सांसद संदर्भों में से 36, ख) 09 राज्य सरकार संदर्भ में से 07 , ग) 29 पीएमओ संदर्भों में से 29, घ) 01 कैबिनेट संदर्भ में से 01, च) 230 लोक शिकायतों में से 218 और छ) 32 लोक शिकायत अपीलों में से 29 का निपटारा किया गया।
इस अभियान के दौरान कार्यालयों में कामकाजी माहौल में सुधार के लिए रिकॉर्ड प्रबंधन पर भी ध्यान दिया गया, 15055 फाइलों की समीक्षा की गई और 3468 फाइलों को हटा दिया गया है। फाइलों की छंटाई और स्क्रैप निपटान के परिणामस्वरूप 15,363 वर्ग फीट जगह खाली हुई और 16,76,913/- रुपये का राजस्व अर्जित हुआ। पेट्रोलियम और विस्फोटक सुरक्षा संगठन (पीईएसओ), कोलकाता में, अव्यवस्थित फाइलों की समीक्षा की गई और रिकॉर्ड रूम को व्यवस्थित कर साफ-सुथरा बनाया गया।
डीपीआईआईटी द्वारा देश भर में 70 स्थानों पर कुल 240 स्वच्छता अभियान चलाए गए। फ़ुटवियर डिज़ाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट, हैदराबाद में, आउटडोर स्वच्छता अभियान से एफडीडीआई परिसर को अधिक साफ-सुथरा बनाया गया।
विशेष अभियान 3.0 ने कार्यस्थलों में स्वच्छता को अपनाने और संस्थागत बनाने में सरकारी अधिकारियों के नजरिए को बदलने में मदद की है।
***
एमजी/एआर/पीएस/एसके
(Release ID: 1976748)
Visitor Counter : 160