इस्‍पात मंत्रालय

इस्पात मंत्रालय ने एक महीने तक चलने वाले विशेष अभियान 3.0 के लक्ष्यों को सफलतापूर्वक हासिल किया


विशेष अभियान 3.0 के अंतर्गत 261 आउटडोर स्वच्छता अभियान चलाए गए और 19,432 फाइलों को हटाया गया

इस्पात मंत्रालय ने 8 करोड़ 73 लाख रुपये से अधिक का राजस्व अर्जित किया और लगभग 2,34,915 वर्ग फुट जगह खाली की

Posted On: 08 NOV 2023 6:40PM by PIB Delhi

इस्पात मंत्रालय ने पूरे भारत में अपने सार्वजनिक प्रतिष्ठानों के साथ लंबित मामलों के निपटान के लिए विशेष अभियान (एससीडीपीएम) 3.0 में उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह विशेष अभियान दो चरणों में, प्रारंभिक चरण 14 सितंबर, 2023 से 30 सितंबर, 2023 तक और कार्यान्वयन चरण 2 अक्टूबर, 2023 से 31 अक्टूबर, 2023 तक, आयोजित किया गया।

कार्यान्वयन चरण के दौरान सभी पहचाने गए संदर्भों का निपटान करने तथा समग्र स्वच्छता में सुधार के प्रयास किए गए। विशेष अभियान 3.0 में इस्पात मंत्रालय के प्रयासों को सोशल मीडिया सहित मीडिया के माध्यम से व्यापक रूप से प्रसारित किया गया। अभियान की प्रगति की दैनिक आधार पर निगरानी की गई।

विशेष अभियान 3.0 में इस्पात मंत्रालय द्वारा निर्धारित लक्ष्यों के मापदंडों पर उल्लेखनीय उपलब्धि देखी गई है। प्रारंभ में स्वच्छता अभियान चलाने के लिए स्थलों की पहचान की गई। इस्पात मंत्रालय ने पूरे भारत में स्वच्छता अभियान चलाया, जिसके अंतर्गत 261 आउटडोर स्वच्छता अभियान चलाए गए।

इस्पात सचिव श्री नागेंद्र नाथ सिन्हा कार्यालय परिसर का निरीक्षण करते हुए

 

इस अभियान के अंतर्गत कार्यालय के स्क्रैप का निपटान किया गया और फाइलें हटाई गईं। इससे 8,73,33,631 रुपये का राजस्व अर्जित हुआ और स्क्रैप निपटान एवं फाइलों को हटाने से लगभग 2,34,915 वर्ग फुट की जगह खाली हो गई। कार्यालयों में रिकॉर्ड प्रबंधन को भी प्राथमिकता पर लिया गया और 19,432 फाइलों को हटा दिया गया और 12,207 ई-फाइलें बंद कर दी गईं। मंत्रालय ने लंबित सांसद संदर्भ, आईएमसी, पीएमओ और 55 लोक शिकायतों के निपटान में शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल की है। इसके अलावा, सभी लंबित 66 लोक शिकायत अपीलों का भी निस्तारण किया गया।

इस्पात मंत्रालय और इसके प्रशासनिक नियंत्रण के अंतर्गत सार्वजनिक उपक्रमों द्वारा अपनाये गये श्रेष्ठ व्यवहार

  1. बोकारो स्टील प्लांट (सेल) में शॉप फ्लोर के पास एक जंगली पेड़-पौधों को छोटे बगीचे में परिवर्तित करना।

 

  1. केआईओसीएल ने प्लॉगिंग गतिविधियों का आयोजन करके और दीवार पेंटिंग बनाकर सरजापुर रोड, कोरमंगला में गंदे क्षेत्रों की सफाई बढ़ाने के लिए द अग्ली इंडियंस के साथ सहयोग किया।

 

सोशल मीडिया कवरेज

गतिविधियों की व्यापक सोशल मीडिया कवरेज ने देश भर में मंत्रालय द्वारा आगे बढ़ाए गए स्वच्छता आंदोलन में भारी जन जागरूकता और रुचि पैदा की। कार्यान्वयन अवधि में 639 ट्वीट और अनेक री-पोस्ट उच्चस्तरीय सहभागिता का संकेत देते हैं। कुछ ट्वीट्स नीचे दिये गये हैः

इस्पात मंत्रालय स्वच्छता को एक आदत बनाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराता है और समय-समय पर स्वच्छता कार्यक्रम चलाता रहता है। मंत्रालय साथ-साथ समयबद्ध तरीके से लोक शिकायतों के शीघ्र निपटान पर भी फोकस करता है।

***

एमजी/एआर/आरपी/एजी/एसके/एसके



(Release ID: 1975734) Visitor Counter : 359


Read this release in: English , Urdu , Punjabi