विद्युत मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

एनएचपीसी ने 30 सितंबर, 2023 को समाप्त हुई छमाही के लिए अब तक के उच्चतम वित्तीय प्रदर्शन की रिपोर्ट दी

Posted On: 07 NOV 2023 5:54PM by PIB Delhi

भारत की प्रमुख जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी ने अब तक का सबसे अधिक अर्ध-वार्षिक स्टैंड अलोन कर पश्चात लाभ (पीएटी) 2,500 करोड़ रुपए दर्ज किया है। पिछली छमाही में यह स्टैंड अलोन कर पश्चात लाभ (पीएटी) 2,483 करोड़ रुपये था।

चालू छमाही के लिए एनएचपीसी का समेकित पीएटी पिछली छमाही के समेकित पीएटी के मुकाबले 2,583 करोड़ रुपये है पिछली छमाही में यह 2,575 करोड़ रुपये था।

एनएचपीसी बोर्ड ने 6 नवंबर, 2023 को आयोजित अपनी बैठक में 30 सितंबर, 2023 को समाप्त तिमाही और छमाही के वित्तीय परिणामों को मंजूरी दी।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001P2BL.jpg 

एनएचपीसी की अपने 25 बिजली स्टेशनों के माध्यम से नवीकरणीय ऊर्जा (पवन और सौर सहित) की कुल स्थापित क्षमता 7,097.2 मेगावाट है, जिसमें इसकी सहायक कंपनियों से 1,520 मेगावाट भी शामिल है।

***

एमजी/एआर/पीएस/एसएस


(Release ID: 1975478) Visitor Counter : 269


Read this release in: English , Urdu , Punjabi