इस्‍पात मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

एनएमडीसी ने माउंट सेलिया गोल्ड ऑपरेशन के उद्घाटन के साथ अपने खनिज श्रेणी का विस्तार किया; अपनी व्यापक श्रेणी में पहली सोने की खान बना

Posted On: 05 NOV 2023 8:28PM by PIB Delhi

श्री नागेंद्र नाथ सिन्हा, सचिव, इस्पात मंत्रालय ने आज पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में स्थित माउंट सेलिया गोल्ड परियोजना में खनन कार्यों के लिए एक शिलान्यास समारोह का अनावरण किया। देश के स्वामित्व वाली स्टील सीपीएसई, एनएमडीसी लिमिटेड की सहायक कंपनी, लिगेसी आयरन ओर लिमिटेड ने इस पहल को बड़ी कोशिश के साथ पूरा किया है और यह अपनी खनिज संपत्तियों में विविधता लाने में एनएमडीसी के निरंतर समर्पण और प्रतिबद्धता को दर्शाता है। एनएमडीसी के व्यापक श्रेणी में पहले सोने के खदान की स्थापना इसे अलग महत्व प्रदान करता है और यह संगठन के लिए एक उल्लेखनीय उपलब्धि है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/SteelPR_1on5Nov-1828D06P.png

यह अभूतपूर्व कार्य एक कठिन प्रक्रिया के साथ पूरा हुआ है जिसमें सभी आवश्यक वैधानिक अनुमोदन प्राप्त करना और बैन ग्लोबल रिसोर्सेज के साथ खनन अनुबंध को अंतिम रूप प्रदान करना शामिल है। यह भी उल्लेखनीय है कि सतह और खान की अवसंरचना के निर्माण कार्यों में बहुत तीव्र प्रगति हुई है, जिससे आने वाले दिनों में ब्लू पीटर पिट्स में अयस्क खनन कार्य शुरू होने का मार्ग खुल गया है। पैडिंगटन स्वर्ण खदान में प्रसंस्करण के लिए पहला अयस्क सीवाईक्यू1, 2024 में होना निर्धारित है और यह भारत के स्वर्ण उत्पादन के दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण योगदानकर्ता बनने वाला है।

इस्पात मंत्रालय इस उल्लेखनीय उपलब्धि को साझा करते हुए बहुत गर्व महसूस कर रहा है, क्योंकि इस्पात मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम एनएमडीसी भारत के खनन एवं खनिज संसाधन क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

*****

एमजी/एआर/एके/एजे


(Release ID: 1974944) Visitor Counter : 331


Read this release in: English , Urdu , Punjabi