विधि एवं न्याय मंत्रालय
विधायी विभाग और उससे संबद्ध कार्यालयों ने विशेष अभियान 3.0 के तहत ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम का आयोजन किया
Posted On:
31 OCT 2023 8:58PM by PIB Delhi
विधि एवं न्याय मंत्रालय के विधायी विभाग और उससे संबद्ध कार्यालयों ने नई दिल्ली स्थित शास्त्री भवन और आईएलआई बिल्डिंग में विशेष अभियान 3.0 के तहत ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम का आयोजन किया। विशेष अभियान 3.0 के दौरान अप्रयुक्त फाइलों एवं पुस्तकों को हटा दिया गया।
विधायी विभाग में “स्वच्छता ही सेवा” विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। एक पुराने व अप्रयुक्त वाहन की ई-नीलामी की गई और 47,371 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। सचिव के मार्गदर्शन में ‘विशेष स्वच्छता’ अभियान चलाया गया।
अप्रयुक्त एवं बेकार वस्तुओं की पहचान की गई है और उनकी 2 नवंबर, 2023 को ई-नीलामी के लिए विज्ञापन दिया गया है। 2 अक्टूबर, 2023 से लेकर 31 अक्टूबर, 2023 तक लंबित मामलों के निपटान (एससीपीडीएम) 3.0 से संबंधित विवरण को अपलोड किया गया है।
*****
एमजी / एआर /आरपी/ आर/डीए
(Release ID: 1973615)
Visitor Counter : 184