रक्षा मंत्रालय

प्रथम प्रशिक्षण स्क्वाड्रन ने क्लांग पोर्ट, मिलिशिया का दौरा किया

Posted On: 05 OCT 2023 9:00PM by PIB Delhi

प्रथम प्रशिक्षण स्क्वाड्रन (1टीएस) के जहाजों - आईएनएस तीर, आईएनएस सुजाता और सीजीएस सारथी ने 30 सितंबर से 03 अक्टूबर 23 तक दक्षिण पूर्व एशिया में भारतीय नौसेना की लंबी दूरी की प्रशिक्षण तैनाती का संचालन किया और पोर्ट क्लांग, मलेशिया का दौरा किया। यात्रा के दौरान पेशेवर व्यस्तताओं, प्रशिक्षण आदान-प्रदान और खेल आयोजनों सहित कई बातचीत हुईं। 1टीएस के प्रशिक्षुओं ने लुमट नेवल बेस पर राष्ट्रीय हाइड्रोग्राफिक केंद्र और सुविधाओं का दौरा किया और रॉयल मलेशियाई नौसेना के प्रशिक्षुओं के साथ बातचीत की।

1टीएस के वरिष्ठ अधिकारी , कैप्टन सर्वप्रीत सिंह ने जहाजों के कमांडिंग अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय हाइड्रोग्राफी केंद्र में रियर एडमिरल दातो ई (यी) ताई पेंग चीफ ऑफ स्टाफ, ऑपरेशंस और स्ट्रैटेजी से मुलाकात की। आरएमएन अधिकारियों और भारतीय प्रवासी सदस्यों के लिए आईएनएस तिर और सुजाता पर एक स्वागत समारोह आयोजित किया गया था। भारत के उच्चायुक्त श्री बीएन रेड्डी राजनयिक समुदाय के सदस्यों के साथ स्वागत समारोह में शामिल हुए।

स्कूली बच्चों को जहाज पर प्रशिक्षण सुविधाओं और क्षमताओं से परिचित कराया गया। 1टीएस की यात्रा ने दोनों नौसेनाओं के बीच द्विपक्षीय जुड़ाव और नौसेना सहयोग को और मजबूत किया है।

*****

एमजी/एमएस/आरपी/डीवी



(Release ID: 1971594) Visitor Counter : 50


Read this release in: English , Urdu