शिक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान कल श्री मनोहर लाल खट्टर के साथ हरियाणा में पीएम श्री स्कूलों के लिए आईसीटी प्रयोगशालाओं और स्मार्ट कक्षाओं का उद्घाटन करेंगे


कार्यक्रम में स्कूलों का प्रमाणन ऐप और मोबाइल एप्लिकेशन (निपुण) का शुभारंभ भी होगा

प्रविष्टि तिथि: 24 OCT 2023 8:44PM by PIB Delhi

केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान, हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर के साथ 25 अक्टूबर, 2023 को हरियाणा के रोहतक में पीएम श्री स्कूलों के लिए आईसीटी प्रयोगशालाओं का उद्घाटन करेंगे।

हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव श्री संजय कुमार, वरिष्ठ अधिकारी, गणमान्य लोग और प्रख्यात शिक्षाविद् भी इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।

उद्घाटन भाषण और स्वागत भाषण श्री संजय कुमार द्वारा दिया जाएगा और उसके बाद पीएम श्री स्कूलों पर एक प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम के उत्तरार्ध में श्री धर्मेंद्र प्रधान और मनोहर लाल खट्टर पीएम श्री स्कूलों के लिए आईसीटी प्रयोगशालाओं और स्मार्ट कक्षाओं का उद्घाटन करेंगे।

इनके अलावा वे स्कूलों का प्रमाणन ऐप और मोबाइल एप्लिकेशन (निपुण) शुरू करेंगे। इस अवसर पर बालवाटिका-3 के लिए किताबों और शिक्षण सामग्री का अनावरण भी किया जाएगा।

***

एमजी/एमएस/एआर/जीबी


(रिलीज़ आईडी: 1970611) आगंतुक पटल : 339
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Punjabi