नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

इरेडा की दूसरी तिमाही के परिणाम घोषित किए गए शुद्ध लाभ 54 प्रतिशत बढ़ा, एनपीए घटकर 1.65 प्रतिशत रह गया

Posted On: 23 OCT 2023 5:13PM by PIB Delhi

नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत भारत सरकार का एक मिनी रत्न (श्रेणी-I) उद्यम, भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (आईआरईडीए) ने आज, 23 अक्टूबर, 2023 को वित्तीय वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के लिए अपने लेखापरीक्षित वित्तीय परिणामों की घोषणा की। कंपनी ने मुनाफे में 54 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो तिमाही के लिए 285 करोड़ रुपये के कर पश्चात लाभ (पीएटी) तक पहुंच गया। यह ऋण पुस्तिका में लगातार वृद्धि और शुद्ध गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) में साल-दर-साल 2.72 प्रतिशत से 1.65 प्रतिशत की उल्लेखनीय कमी के कारण हुआ है।

वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही की तुलना में वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के लिए मुख्य वित्तीय विशेषताएं इस प्रकार हैं:

  • कर पूर्व लाभ: ₹ 276.31 करोड़ के मुकाबले ₹ 379.90 करोड़ (37 प्रतिशत अधिक)
  • कर पश्चात लाभ: ₹ 184.30 करोड़ के मुकाबले ₹ 284.73 करोड़ (54 प्रतिशत अधिक)
  • परिचालन से कुल आय: ₹ 791.56 करोड़ के मुकाबले ₹ 1,176.96 करोड़ (49 प्रतिशत अधिक)
  • ऋण पुस्तिका: ₹ 33,783.36 करोड़ के मुकाबले ₹ 47,514.48 करोड़ (41 प्रतिशत अधिक)
  • कुल संपत्ति: ₹ 5,638.31 करोड़ के मुकाबले ₹ 6,580.61 करोड़ (17 प्रतिशत अधिक)
  • शुद्ध एनपीए: 2.72 प्रतिशत के मुकाबले 1.65 प्रतिशत (प्रतिशत के संदर्भ में 39 प्रतिशत की कमी)
  • सकल एनपीए: 5.06 प्रतिशत के मुकाबले 3.13 प्रतिशत (प्रतिशत के संदर्भ में 38 प्रतिशत की कमी)

वित्तीय वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के लिए लेखापरीक्षित वित्तीय परिणामों को आज इरेडा के एक बैठक में निदेशक मंडल द्वारा अनुमोदित किया गया। बोर्ड ने कंपनी के उत्कृष्ट प्रदर्शन और उसके निरंतर विकास की सराहना की।

परिणामों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए, इरेडा के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, श्री प्रदीप कुमार दास ने कहा: "इरेडा देश में नवीकरणीय ऊर्जा को अपनाने में गति लाने की अपनी प्रतिबद्धता के लिए प्रतिबद्ध है। ये सकारात्मक वित्तीय परिणाम इरेडा के भारत में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र के विकास को, जो देश के ऊर्जा परिदृश्य मे बदलाव और पर्यावरणीय स्थिरता में योगदान देता है को सुविधाजनक बनाने में निरंतर समर्पण का प्रमाण है”।  

सीएमडी, इरेडा ने कंपनी की वृद्धि का श्रेय हितधारकों के विश्वास और समर्थन को दिया। उन्होंने केंद्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री आर.के. सिंह, केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्री भगवंत खुबा, सचिव, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा और निदेशक मंडल को इरेडा के इस प्रदर्शन को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने और उनके निरंतर समर्थन और मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने टीम इरेडा की प्रतिबद्धता और अथक प्रयासों के लिए उनकी सराहना की, जिसके कारण ये वित्तीय परिणाम प्राप्त हुए हैं।

******

एमजी/एमएस/एआर/पीएस



(Release ID: 1970270) Visitor Counter : 145


Read this release in: English , Urdu , Punjabi