शिक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

सर जेजे स्कूल ऑफ आर्ट को डी नोवो डीम्ड यूनिवर्सिटी घोषित किया गया


जे जे स्कूल ऑफ आर्ट सिर्फ एक संस्थान नहीं, बल्कि नवाचार की एक प्रयोगशाला है: धर्मेन्‍द्र प्रधान

केन्‍द्रीय शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान ने संस्थान से विश्वकर्मा योजना के लिए अध्ययन पाठ्यक्रम बनाने की अपील की

Posted On: 19 OCT 2023 9:03PM by PIB Delhi

केन्‍द्रीय शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री, धर्मेन्‍द्र प्रधान ने आज 166 वर्ष पुराने सर जे.जे.स्‍कूल ऑफ आर्ट का दौरा किया। इस अवसर पर, उन्होंने सर जेजे स्कूल ऑफ आर्ट को डी नोवो डीम्ड यूनिवर्सिटी घोषित किया और नए विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी। इस अवसर पर महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष, राहुल नार्वेकर; उप मुख्यमंत्री, देवेन्द्र फड़नवीस; महाराष्ट्र के उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री, चंद्रकांत दादा पाटिल; और शिक्षा मंत्रालय और मराठी भाषा मंत्रालय के मंत्री श्री दीपक केसरकर उपस्थित थे।

  

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री प्रधान ने कहा कि जे जे स्कूल सिर्फ एक संस्थान नहीं है, यह नवाचार की प्रयोगशाला है। उन्होंने कहा कि एनईपी 2020 को यहां लागू किया जाएगा और यह उत्कृष्टता का वैश्विक केन्‍द्र बन जाएगा। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि उन्होंने जेजे स्कूल ऑफ आर्ट्स से नई पाठ्यपुस्तकों के लिए चित्र बनाने और योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों के लिए विश्वकर्मा योजना के लिए एक अध्ययन पाठ्यक्रम बनाने की भी अपील की है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री प्रधान ने कहा कि भारतीय व्यवस्था में सामाजिक जिम्मेदारियों की परंपरा सदियों से मौजूद है और जेजे स्कूल ऑफ आर्ट इसका उदाहरण है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मुंबई अपनी स्मार्टनेस, संगठित दृष्टिकोण, संस्कृति और 'मुंबई पैटर्न' के लिए भारतीयों के बीच एक बड़ा आकर्षण है, जिसे जेजे स्कूल ऑफ आर्ट ने चित्रित किया है, जो आने वाली शताब्दियों में इस परंपरा को आगे बढ़ाएगा।

इस अवसर पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने कहा कि पिछले 150 वर्षों में जे जे स्कूल ऑफ आर्ट ने कला, व्यावहारिक कला और वास्तुकला के क्षेत्र में बेहद कुशल मानव संसाधन तैयार किए हैं। स्कूल ने मुंबई की प्रतिष्ठित संरचनाओं को बनाने में भी योगदान दिया है। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि संस्थान की नई शाखा समाज के सामने कुछ नई कला पेश करेगी।

डी नोवो श्रेणी ज्ञान के अनूठे और उभरते क्षेत्रों में शिक्षण और अनुसंधान में नवाचारों को समर्पित संस्थानों को प्रदान की जाती है। केन्‍द्र की मंजूरी से, 'सर जेजे स्कूल ऑफ आर्ट, आर्किटेक्चर एंड डिजाइन' महाराष्ट्र का सरकार द्वारा संचालित एकमात्र डीम्ड-टू-बी विश्वविद्यालय बन जाएगा और देश भर में 'डी नोवो' टैग वाले मुट्ठी भर संस्थानों में से एक बन जाएगा।

**.*.*

एमजी/एमएस/एआरएम/केपी/एसएस


(Release ID: 1970010) Visitor Counter : 137


Read this release in: English , Urdu , Marathi