जल शक्ति मंत्रालय
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग स्वच्छता और दक्षता बढ़ाने के लिए विशेष अभियान 3.0 चला रहा है
प्रविष्टि तिथि:
20 OCT 2023 6:13PM by PIB Delhi
पेयजल और स्वच्छता विभाग (डीडीडब्ल्यूएस) 'विशेष अभियान 3.0', जो एक व्यापक पहल है जिसका उद्देश्य स्वच्छता को बढ़ाना और संगठन के भीतर लंबित मामलों के समाधान में तेजी लाना है, में सक्रिय रूप से भाग ले रहा है। यह अभियान कैबिनेट सचिवालय और नोडल विभाग यानी प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग द्वारा जारी दिशानिर्देशों/निर्देशों के अनुसार चलाया जा रहा है।
डीडब्ल्यूएस विभाग ने पुराने रिकार्डों को हटाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया है और अब तक, 452 पुरानी फाइलों को हटा कर लगभग 51 वर्ग फुट कार्यालय की जगह को खाली करवाया है। विभाग ने सीजीओ कॉम्प्लेक्स में कई स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाकर ई-कचरे सहित पुरानी और बेकार वस्तुओं का निपटान किया है। अभियान के दौरान, लगभग 600 वर्ग फुट का कार्यालय स्थान मुक्त कराया गया और सरकार को 4,04,000 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। डीडीडब्ल्यूएस, सचिव और वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्यालय परिसर में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए दौरे किए हैं। विभाग के सोशल मीडिया हैंडल का उपयोग करके भी अभियान को आगे बढ़ाया गया है।
2 से 20 अक्टूबर 2023 के दौरान, 21 वीआईपी संदर्भों में से 14 का निपटान कर दिया गया है। इसके अलावा, 450 सार्वजनिक शिकायतों का समाधान कर 4 पीएमओ संदर्भों का निपटारा किया गया है। पेयजल और स्वच्छता विभाग स्वच्छ और सुव्यवस्थित कार्यस्थल सुनिश्चित करने और समग्र दक्षता और सेवा वितरण में सुधार के लिए विशेष अभियान 3.0 को सफलतापूर्वक क्रियान्वित कर रहा है।
*******
एमजी/एमएस/एआर/पीएस
(रिलीज़ आईडी: 1969559)
आगंतुक पटल : 407