इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केन्द्रीय मंत्री श्री राजीव चन्द्रशेखर कल ‘टाईकॉन वडोदरा’ में भाग लेंगे

प्रविष्टि तिथि: 20 OCT 2023 3:33PM by PIB Delhi

केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी राज्यमंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर कल आयोजित होने वाले ‘टाईकॉन वडोदरा’ में भाग लेंगे। यह कार्यक्रम गुजरात स्थित उद्यमियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है क्योंकि वे इस राज्य के स्टार्टअप का समर्थन करने, उनके विकास एवं नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 100 करोड़ रुपये की फंडिंग संबंधी एक वृहद पहल की घोषणा करने के लिए एकत्रित होंगे।

यह वित्तीय सहायता अक्टूबर 2022 में केन्द्रीय मंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर द्वारा शुरू किए गए उन प्रयासों का एक परिणाम है, जिसके तहत उन्होंने गुजरात के उद्यमियों और उच्च नेटवर्थ वाली हस्तियों (एचएनआई) से सफलतापूर्वक समर्थन जुटाया। इन प्रमुख हस्तियों ने गुजरात के स्टार्टअप इकोसिस्टम को उत्प्रेरित और पोषित करने के उद्देश्य से 1,500 करोड़ रुपये की राशि देने का वादा किया। यह उल्लेखनीय प्रतिबद्धता पिछले साल गांधीनगर में आयोजित ‘सेमीकॉनइंडिया फ्यूचरडिजाइन रोड शो’ के दौरान साकार हुई।

अपने संबोधन के दौरान, केन्द्रीय मंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर गुजरात के स्टार्टअप इकोसिस्टम को सक्रिय करने में सरकार और उद्योग जगत द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करेंगे।

******

एमजी /  एआर / आरपी/आर/डीके


(रिलीज़ आईडी: 1969407) आगंतुक पटल : 481
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Gujarati , Tamil , Kannada