स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में विशेष अभियान 3.0 के तहत उल्लेखनीय प्रगति


14,908 फाइलों की समीक्षा की गई, 4,131 फाइलों को हटाया गया, 2,073 लोक शिकायतों का निपटारा किया गया और स्क्रैप सामग्री की बिक्री से 3,52,408 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ

Posted On: 18 OCT 2023 5:52PM by PIB Delhi

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग देश के विभिन्न भागों में स्थित विभाग (मुख्यालयों) और इसके सभी संबद्ध और अधीनस्थ, स्वायत्त शासी निकायों तथा केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र प्रतिष्‍ठानों में स्वच्छता और लंबित मामलों के निपटान पर विशेष अभियान 3.0 चला रहा है। अभियान का उद्देश्य लंबित मामलों को कम करना, संस्थागत स्वच्छता, आंतरिक निगरानी तंत्र की मजबूती, रिकॉर्ड प्रबंधन में अधिकारी प्रशिक्षण, बेहतर रिकॉर्ड प्रबंधन के लिए रिकॉर्ड-डिजिटलीकरण करना शामिल है। अभियान के दौरान, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के क्षेत्रीय कार्यालयों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और यहां विभिन्न स्वच्छता गतिविधियां शुरू की गई हैं।

अभियान को कुशलता से लागू करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव श्री सुधांश पंत और संयुक्त सचिव (स्वास्थ्य) और विशेष अभियान 3.0 के नोडल अधिकारी श्री एलांगबम रॉबर्ट सिंह द्वारा नियमित समीक्षा की जा रही है।

     पहले                                  बाद में    

 

 एम्स, नई दिल्ली में स्वच्छता अभियान 

पहले                                  बाद में    

राष्ट्रीय टीबी और श्वसन रोग संस्थान (एनआईटीआरडी), नई दिल्ली में कार्यालय स्थान का सौंदर्यीकरण

एम्स, भुवनेश्वर, ओडिशा द्वारा मदर्स पब्लिक स्कूल में स्वच्छता जागरूकता अभियान

 

एम्स, मंगलगिरि, आंध्र प्रदेश में मरीजों और उनके परिचारकों के लिए स्वच्छता और प्लास्टिक मुक्त परिसर पर जागरूकता सत्र

 

एलजीबी क्षेत्रीय मानसिक स्वास्थ्य संस्थान (एलजीबीआरआईएमएच), तेजपुर, असम में मरीजों और परिचायकों के लिए स्वच्छता पर जागरूकता अभियान

अभियान के कार्यान्वयन की प्रगति को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) के एससीडीपीएम पोर्टल (https://scdpm.nic.in) पर नियमित रूप से सूचित किया जाता है। 17.10.2023 तक, डीएआरपीजी के पोर्टल पर उपलब्धि के आंकड़ों के अनुसार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सांसदों के 65 संदर्भों और 2,073 सार्वजनिक शिकायतों का निपटारा किया है। 14,908 फाइलों की समीक्षा की गई है और 4,131 फाइलों को हटा दिया गया है। इसके अतिरिक्‍त स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के विभिन्न कार्यालयों ने 864 स्वच्छता अभियान चलाए गए हैं और कार्यालयों के उपयोग के लिए 11,078 वर्ग फुट स्थान मुक्त किया गया है। कबाड़ सामग्री की बिक्री से 3,52,408/- रुपये का राजस्व भी अर्जित किया गया है। अभियान अवधि के दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अभियान जारी है।

***

एमजी/एमएस/एआर/वीएल/ओपी  


(Release ID: 1968885) Visitor Counter : 269


Read this release in: English , Urdu , Punjabi